बिहार के औरंगाबाद-पटना एनएच 139 पर यात्री बस से उतरने के दौरान एक 60 वर्षीय महिला दुर्घटना का शिकार हो गयी. घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. घटना बुधवार की सुबह ओबरा बाजार की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर डिहरी गांव निवासी स्व विशुनदेव साव की पत्नी देवकली कुंवर के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार देवकली देवी दो दिन पहले अपने घर से बेटी के घर औरंगाबाद बाइपास इलाके में गयी थी. बुधवार की सुबह वह एक यात्री बस से अपने घर जाने के लिए निकली थी. ओबरा बाजार में कुछ सामानों की खरीदारी करने के लिए जैसे ही बस से उतरी, वैसे ही अनियंत्रित होकर गिर गयी. ठीक उसी वक्त यात्री बस खुल गयी और पिछे का चक्का महिला के सिर से होते हुए पार कर गयी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि लोगों के शोरगुल मचाने के बाद भी चालक तक आवाज नहीं पहुंची. अंतत: महिला की उसी जगह पर मौत हो गयी. हालांकि, आसपास रहे लोगों ने महिला को जिंदा समझकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन चिकित्सक मनीष चंद्रा ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया है कि महिला को जब तक लोग अस्पताल लेकर आते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना उसके परिजनों को दी. कुछ ही देर में परिजन गांव वालों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और देखते ही चीत्कार उठे.
प्रभारी थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया . गांव वालों ने बताया कि महिला के पति की मौत 35 वर्ष पूर्व सड़क हादसे में ही हुई थी. दो पुत्र अभय कुमार एवं संतोष कुमार हरियाणा में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करते है. महिला अपनी बेटी से मिलने के लिए गयी थी. इधर घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की . हालांकि घटना के बाद पुलिस ने यात्री बस को कब्जे में ले लिया है, लेकिन चालक भागने में सफल रहा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.