Bihar: सहायक उद्यान निदेशक शंभू प्रसाद के चार ठिकानों पर मिली आय से दोगुनी संपत्ति, इओयू ने किया खुलासा

मुजफ्फरपुर के सहायक उद्यान निदेशक शंभू प्रसाद के चार ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की मंगलवार को हुई छापेमारी में आय से दोगुनी से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है. उन्होंने अपने व परिजनों के नाम पर खूब संपत्ति बनायी है.

By Prabhat Khabar | June 29, 2022 6:55 AM

पटना. मुजफ्फरपुर के सहायक उद्यान निदेशक शंभू प्रसाद के चार ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) की मंगलवार को हुई छापेमारी में आय से दोगुनी से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है. उन्होंने अपने व परिजनों के नाम पर खूब संपत्ति बनायी है. इओयू की जांच में उनके पास सिर्फ पटना में शास्त्रीनगर में एक फ्लैट, पटेल नगर में दो करोड़ रुपये से अधिक का आलीशान मकान तथा संपतचक और पहाड़ी इलाके में जमीन का पता लगा है.

छह लग्जरी वाहन, 20 बैंक खाते, तीन लॉकर

इसके साथ ही छह लग्जरी वाहन, 20 बैंक खाते, तीन लॉकर और बीमा-पोस्टल सेविंग में करीब 20 लाख रुपये का निवेश पाया गया है. मामले में इओयू ने कांड संख्या 25/2022 दर्ज कर आगे अनुसंधान शुरू किया है. अब तक की जांच में पांच करोड़ की संपत्ति का पता चला है.

क्या-क्या मिला

  • शास्त्रीनगर में एक फ्लैट, संपतचक और पहाड़ी इलाके में जमीन

  • पटेल नगर में दो करोड़ रुपये से अधिक का मकान

  • छह लग्जरी वाहन, कीमत 26.50 लाख रुपये

  • 20 बैंक खाते व तीन लॉकर

  • बीमा में 20 लाख का निवेश

  • तीन लाख मूल्य के डायमंड खरीद संबंधित दस्तावेज

  • वेतन खाते में 2.03 लाख

  • पत्नी और बेटे के बैंक खातों में 28.21 लाख जमा

बैंक खातों में खूब जमा करायी नकदी

इओयू की चार अलग-अलग टीम ने मंगलवार को चार जगहों सहायक उद्यान निदेशक के मुजफ्फरपुर स्थित कार्यालय, मुजफ्फरपुर में ही बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस परिसर के सामने अवस्थित उनके किराये के आवास, पटना के पटेल नगर रोड नंबर आठ स्थित मकान और पटना जिले के बेलछी स्थित पैतृक गांव फतेहपुर में एक साथ छापेमारी की जांच में पाया गया कि सहायक उद्यान निदेशक ने अपने बैंक खातों में बड़ी मात्रा में नकदी जमा करायी है.

वेतन खाते में 2.03 लाख रुपये नकद जमा

इनके वेतन खाते में 2.03 लाख रुपये नकद जमा हुए. इनके पत्नी के नवादा स्थित बैंक खाते में 16.70 लाख रुपये जबकि पुत्र के आइसीआइसीआइ बैंक खाते में 11.51 लाख रुपये जमा मिले. इनके दोनों पुत्रों व पत्नी के बैंक खाते में भारी मात्रा में नकदी की जमा व निकासी के प्रमाण मिले. यहां तक की बैंक ऑफ बड़ौदा से लिये गये ऋण का भुगतान भी इन्होंने नकद जमा कर किया.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version