Road Accident: आरा में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, बाइक सवार दो लोगों की मौत

Road Accident: आरा में दो बाइकों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2022 9:58 PM

बिहार के आरा से बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. पवना थाना क्षेत्र के आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर पवना बाजार में सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिसमें एक बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतकों की पहचान नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव निवासी अजीत गिरी उर्फ अमरेश गिरी और उसी गांव के वृद्ध अवध गिरी के रूप में हुई है.

पवना थाना क्षेत्र के पवना बाजार में हुई घटना

बताया जा रहा है कि एक ही बाइक पर सवार होकर अवध गिरी ब्रह्मपुर ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में जल चढ़ाने और अजीत गिरी रोज की तरह आरा के एक निजी अस्पताल में काम करने के लिए जा रहे थे. अवध गिरी ब्रह्मपुर के लिए निकले तो अजीत ने उन्हें अपनी बाइक पर बैठा लिया था. रास्ते में दोनों हादसे का शिकार हो गये. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. अजीत गिरी की शादी दो माह पहले हुई थी. वहीं, आरा के एक निजी अस्पताल में कपाउंडर का काम करता था.

Also Read: Bettiah News: नेपाल से कमा कर घर लौट रहा मजदूर को अगवा कर लूटा, गाड़ी से फेंक फरार हो गये अपराधी
गांव के दो लोगों की मौत से पसरा मातम

घर में उसकी पत्नी सोमवार की व्रत की हुई थी और शाम में पति का लौटने का इंतजार कर रही थी. जब उसकी मौत की सूचना मिली, तो घर में कोहराम मच गया. पत्नी अमिशा कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, अवध गिरी अपने घर में अकेले रहते थे. उनका एक पुत्र संजय गिरी बाहर रहकर काम करता है. पिता की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया है. पत्नी की चीख-चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया था. आस-पास के लोग ढांढ़स बंधा रहे थे. पूरे गांव में एक साथ दो लोगों की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version