27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कोईलवर स्टेशन के पास ओएचई वायर टूटा, घंटों ठप रहा हावड़ा-दिल्ली मेन रेलखंड, ट्रेन यात्री हुए परेशान

दानापुर रेलवे मंडल के अन्तर्गत पटना-पीडीडीयू रेल खंड पर कोईलवर स्टेशन के पास सोमवार की शाम रेलवे का ओवरहेड इलेक्ट्रानिक (ओएचई) तार अचानक टूट गया. इस तार के टूटने के कारण हावड़ा -दिल्ली मुख्य रेल खंड पर घंटों अप लाइन में ट्रेनों का परिचालन ठप रहा.

आरा. दानापुर रेलवे मंडल के अन्तर्गत पटना-पीडीडीयू रेल खंड पर कोईलवर स्टेशन के पास सोमवार की शाम रेलवे का ओवरहेड इलेक्ट्रानिक (ओएचई) तार अचानक टूट गया. इस तार के टूटने के कारण हावड़ा -दिल्ली मुख्य रेल खंड पर घंटों अप लाइन में ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. वैसे डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन जारी रहा. तार टूटने की सूचना के बाद तत्कार तकनीशियन की टीम मौके पर पहुंची और टावर वैगन की मदद से उसे दुरुस्त कर लिया गया. बताया जाता है कि यह हादसा तब हुआ जब एक मालगाड़ी अप लाइन से गुजर रही थी.

तार टूटकर गिरने से आसपास की झाड़ी में आग लगी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि तेज धूप और गर्मी से रेलवे का ओएचई तार टूट कर गिर गया. तार जब टूटा तब एक मालगाड़ी गुजर रही थी. उच्च धारा प्रवाहित तार मालगाड़ी के डिब्बों पर गिरा, जिससे तेज ध्वनि के साथ बिजली कट गयी और मालगाड़ी कुछ दूर जाकर रुक गया. ओएचई तार टूटने से मालगाड़ी कई घंटे तक कोईलवर स्टेशन के पश्चिम खड़ा रहा. इधर, करंट प्रवाहित तार टूटकर गिरने से आसपास की झाड़ी में आग लग गयी. पछुआ हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. धुआं दूर दूर तक फैल गया था. रेलवे लाइन के बगल स्थित झाड़ी में लगी आगे को बुझा लिया गया है.

शाम 5.40 बजे ट्रेनों का परिचालन अवरुद्ध था

स्टेशन मास्टर की सूचना पर कनीय अभियंता अन्य तकनीशियन व कर्मियों के की टीम दानापुर से रेल वैगन के जरिए मौके पर पहुंची. टीम ने टूटे तार को दुरूस्त किया. तब जाकर शाम 7.05 बजे से इस ट्रैक से ट्रेनों का परिचालन सुचारू हो सका. इस संबंध में आरा रेलवे स्टेशन प्रबंधक प्रवीण कुमार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि किलोमीटर 580/3 कोईलवर -बिहटा के बीच एक ओवरहेड इलेक्ट्रानिक (ओएचई) तार टूटने से अप में शाम 5.40 बजे ट्रेनों का परिचालन अवरुद्ध था. इस दौरान अप पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन बिहटा, बिक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन नेऊरा में और मगध एक्सप्रेस ट्रेन दानापुर रेलवे स्टेशन के पास खड़ी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें