लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान अति महत्वपूर्ण

सहार में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

By Prabhat Khabar Print | May 13, 2024 10:42 PM

सहार. संघर्ष सेवा समिति के द्वारा प्रखंड के खैरा बाजार के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें नये मतदाताओं को बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम के दौरान चंदन कुमार चांद ने मतदान के महत्व को समझते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान अति महत्वपूर्ण है, जिससे हम अपनी आवाज को बुलंद कर सकते हैं. आपका एक वोट इस देश की दिशा और दशा दोनों तय करेगा. वहीं नवीन कुमार ने कहा कि हमारे गांव समाज की महिलाओं को जागरूक होने की आवश्यकता है, जो अधिकतर वोट करने से वंचित रह जाती हैं. ये हमारा लोकतंत्र का अधिकार है और इस अधिकार को हमें बेकार नहीं होने देना है. उक्त कार्यक्रम में नंदकिशोर उर्फ नंदू सर, बंटी कुमार, दीपक कुमार, मुकेश कुमार एवं अन्य युवा-युवती सम्मिलित थे.

मतदान में वृद्धि को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान :

अगिआंव. प्रखंड क्षेत्र में मतदान में बढ़ोतरी को ले जीविका द्वारा विभिन्न जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान शांति जीविका महिला ग्राम संगठन चासी, पोसवां, हिंद जीविका महिला ग्राम संगठन नारायणपुर, ओम जीविका महिला ग्राम संगठन डीलिया समेत अन्य जगहों पर मतदान जागरूकता हेतु मेहंदी, रंगोली, कैंडल मार्च, शपथ ग्रहण, जागरूकता रैली निकाली गयी. मौके पर सामुदायिक समन्वयक नीरज कुमार, बुक कीपर नीतू कुमारी, बबिता कुमारी, लक्ष्मी देवी समेत दर्जनों जीविका कार्यकर्ता मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version