27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आरा में बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी को मारी चार गोलियां, इलाज के दौरान मौत

बिहार में गुरुवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने बीच बाजार में हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये. मृतक की पहचान प्रफुल्ल चंद्र जैन के पुत्र सलील जैन के रूप में हुई है. आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड में हुई हत्या की इस वारदात से पूरा इलाका सहमा हुआ है.

आरा. बिहार में अपराधियों का मनोबल नहीं टूट रहा है. गुरुवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने बीच बाजार में हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये. मृतक की पहचान प्रफुल्ल चंद्र जैन के पुत्र सलील जैन के रूप में हुई है. आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड में हुई हत्या की इस वारदात से पूरा इलाका सहमा हुआ है. पुलिस हर मामले की तरह इस मामले में भी जांच और कार्रवाई की बात कर रही है.

पटना के रास्ते में ही सलील जैन ने तोड़ा दम

जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने जेल रोड के व्यवसायी सलील जैन को निशाना बनाया. व्यवसायी सलील जैन के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. चार गोलियां लगने से जख्मी व्यवसायी सलील जैन को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे पटना रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही सलील जैन ने दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गयी.

बाइक से पहुंचे थे अपराधी

बताया जाता है कि बाइक से पहुंचे अपराधियों ने व्यवसायी सलील जैन पर उस समय ताबड़तोड़ फायरिंग की, जब वो अपनी दुकान खोलने पहुंचा ही था. सुबह-सुबह सरेराह हुई हत्या की इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. सलील जैन का जेल रोड में इलेक्ट्रॉनिक अप्लाएंसेज और पंखे की दुकान है. मामले की जानकारी ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची है.

पुलिस कर रही जांच

हत्या की इस वारदात को किन कारणों से अंजाम दिया गया है, इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी हुई है. परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है. पहली नजर में यह घटना लूटपाट की भी नहीं दिख रही है. पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही हत्या के कारणों का पता लगा लेगी और अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें