Bihar: बालू ओवरलोड वाहनों के धर पकड़ के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 150 ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया है. जब्त वाहनों से पांच करोड़ रुपये जुर्माना वसूले जाने की कार्रवाई की गयी है. डीएम राजकुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह छह बजे से कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर-डोरीगंज फोरलेन हाइवे और बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. सघन छापेमारी अभियान में डीएम राजकुमार, एसपी प्रमोद कुमार यादव, एसडीओ ज्योतिनाथ लाल साहदेव, एएसपी हिमांशु, खनन अधिकारी आनंद प्रकाश समेत परिवहन विभाग के अधिकारी और पुलिस बल के जवान मौजूद थे. सात घंटे तक कोईलवर से बबुरा तक सघन छापेमारी की गयी. इस दौरान जिला प्रशासन ने 150 बालू ओवरलोड वाहनों को जब्त किया, जिनमें चार दर्जन से अधिक जब्त ट्रकों से ऑनलाइन जुर्माना वसूला गया. वहीं, बाकी ओवरलोड ट्रकों को कोईलवर व फुहा पार्किंग में पुलिस देख रेख में रखा गया.
कार्रवाई के बाद जहां-तहां खड़ी कर दिये गये ओवरलोडेड वाहन
जिला प्रशासन की कार्रवाई के बाद पटना जिला के बिहटा की ओर आनेवाले बालू लोड ट्रक जहां-तहां खड़े हो गये. जिन ट्रकों से चालक उतर कर इधर-उधर छिपे रहे. वहीं, कोईलवर-बबुरा-डोरीगंज हाइवे पर और लिंक सड़क पर दर्जनों बालू ओवरलोड ट्रक जहां-तहां छिपे रहे और छापेमारी खत्म होते ही फिर से इनका काफिला छपरा की ओर जाने लगा. पुलिस ने इधर कार्रवाई की और उधर ओवरलोड ट्रकों से बालू ढोने का काम चलने लगा.
ट्रकों का चेक किया गया चालान
जिला खनन पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि जिलाधिकारी राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार यादव के निर्देश पर कोईलवर और बड़हरा थाना क्षेत्र के कोईलवर-छपरा फोरलेन सड़क पर छापेमारी अभियान में डेढ़ सौ बालू ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया गया है. सभी पकड़े गये ट्रकों का चालान चेक किया जा रहा है. जिन बालू लोड ट्रकों पर वाहन क्षमता से अधिक बालू लोड होगा, उनसे जुर्माना वसूला जायेगा. वहीं अवैध बालू लोड या डुप्लीकेट चालान वाले ट्रकों पर संबंधित थाना ने प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. जब्त ट्रकों से खनन विभाग चार करोड़ और जिला परिवहन विभाग द्वारा एक करोड़ रुपये जुर्माना वसूला जायेगा. इधर जिला प्रशासन के मेगा अभियान को लेकर पासर गिरोह और लाइनर के बीच हड़कंप मचा रहा. इनकी बाइक छापेमारी स्थल के आसपास मंडराती रहीं.