Bihar News: नयी दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रहे डाउन राजधानी ट्रेन में दो महिला से छेड़छाड़ करने के मामले में जीआरपी ने सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जवान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के पेशावा थाना क्षेत्र के बसेरा गांव निवासी नवाब सिंह का पुत्र विनीत कुमार बताया जाता है. नशे में धुत्त जवान के द्वारा छेड़खानी की हरकत से तंग महिला यात्री ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद छपरा जंक्शन पर कार्रवाई की गयी.
न्यू जलपाईगुड़ी में है जवान की तैनाती
जानकारी के अनुसार जवान न्यू जलपाईगुड़ी में जवान की तैनाती है. वह ट्रेन से न्यू जलपाईगुड़ी जाने के लिए अलीगढ़ से ट्रेन में चढ़ा था. वहीं बी-10 कोच में ही किशनगंज की रहने वाली महिला भी सफर कर रही थी कि तभी लखनऊ के समीप उक्त जवान नशे की हालत में उसके साथ छेड़खानी करने लगा. जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर पर की.
बलिया में नहीं हो सकी कार्रवाई, छपरा से गिरफ्तार
जिसके बाद रेलवे की कंट्रोल से पुलिस को इस संदर्भ में जानकारी मिली तत्पश्चात बलिया में उसे पकड़ने के लिए पुलिस जैसे ही कोच में पहुंची ट्रेन खुल चुकी थी. तत्पश्चात उसे जीआरपी द्वारा छपरा जंक्शन पर गिरफ्तार कर लिया गया. वही इस संबंध में जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
पूर्व में भी राजधानी ट्रेन में हो चुकी है घटना
बता दें कि कुछ माह पूर्व ही राजधानी ट्रेन में एक सेना के जवान व सीआरपीएफ के जवान द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना की गयी थी. जिसके बाद महिला की शिकायत पर दोनों जवानों को जेल भेज दिया गया था. वही राजधानी ट्रेन में सफर कर रहे हैं रंजीत कुमार ने बताया कि हम लोगों कटिहार जाना था और पहले जवानों ने शराब के नशे में एक महिला के साथ छेड़छाड़ की उसके बाद राजेश सिंह की पत्नी के साथ भी उन लोगों ने छेड़छाड़ कर जान मारने की धमकी भी दे डाली. पीड़ित ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन भारत की सबसे सुरक्षित ट्रेन मानी जाती है लेकिन अब इसमें भी सफर करना काफी भयावह हो गया है.