1632 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

डीएसपी ने थाना पहुंच कर तस्कर की पूछताछ

By Prabhat Khabar | April 20, 2024 6:50 PM

ताराबाड़ी. 327 ई बहादुरगंज अररिया मुख्य मार्ग अजमतपुर राइस मील के समीप बैरगाछी ओपी पुलिस ने अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी पायी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को यह सफलता मिली है. इस दौरान 1632 बोतल अंग्रेजी शराब की खेप बरामद हुई. कार्रवाई में पुलिस ने तस्कर दो सगे भाई को गिरफ्तार किया है. ओपीध्यक्ष जुली कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से शराब की बड़ी खेप जोकीहाट-अररिया के रास्ते लायी जा रही है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बैरगाछी चौक से आगे अजमतपुर राइस मिल के समीप सघन वाहन चेकिंग शुरू की. बंगाल की ओर से आ रहे पिकअप वेन संख्या डब्लू बी 73 एफ 5189 को रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान वाहन से 68 कार्टून में बंद अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद हुआ. जांच के दौरान वाहन से 1632 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. पुलिस ने मौके से कारोबारी दार्जलिंग जिले के प्रधान नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन अंतर्गत गुरुम बस्ती निवासी इंदल सिंह के पुत्र राजा सिंह व नीतीश सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. वहीं वाहन को जब्त कर लिया गया है. सूचना पर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बैरगाछी ओपी पहुंचकर गिरफ्तार तस्कर से गहन पूछताछ कर ओपीध्यक्ष को आगे कार्रवाई के निर्देश दिये.

Next Article

Exit mobile version