यहां खून के सौदागरों का चलता है सिक्का, स्वास्थ्य विभाग भी है मौन

प्रखंड के रामपुर गांव के ही एक युवक को दो युवकों के द्वारा बहला फुसला कर रेफरल अस्पताल रोड में एक क्लिनिक जैसा कमरा में लाकर उसके साथ धोखाधड़ी कर शरीर से ब्लड निकल लिए जाने व उक्त युवक की हालत नाजुक होने का एक मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित युवक का नाम शमीम पिता रजी अहमद रामपुर दक्षिण निवासी बताया जाता है.

By Prabhat Khabar | April 30, 2020 5:01 AM

फारबिसगंज : प्रखंड के रामपुर गांव के ही एक युवक को दो युवकों के द्वारा बहला फुसला कर रेफरल अस्पताल रोड में एक क्लिनिक जैसा कमरा में लाकर उसके साथ धोखाधड़ी कर शरीर से ब्लड निकल लिए जाने व उक्त युवक की हालत नाजुक होने का एक मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित युवक का नाम शमीम पिता रजी अहमद रामपुर दक्षिण निवासी बताया जाता है. घटित घटना के संदर्भ में पीड़ित युवक के पिता ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया है.

दिये गये आवेदन में पीड़ित युवक के पिता ने बताया है कि है 25 अप्रैल को गांव के ही एक युवक के द्वारा यह कह कर कि तुम कमजोर हो गये हो तुम्हारा पैथोलॉजिकल जांच करा देते हैं. रेफरल अस्पताल से नि:शुल्क दवा भी दिलवा देने की बात कह कर ले गया. रेफरल अस्पताल रोड में खून जांच करने का बहाना करते हुए धोखाधड़ी कर एक पाउच ब्लड शरीर से निकलवा दिया. पीड़ित युवक के पिता ने अपने आवेदन में आगे लिखा है कि शाम को जब उनका पुत्र घर पर अचानक बेहोश हो कर गिर गया तो उन्होंने गांव के ही कंपाउंडर से इलाज कराया.

पीड़ित पिता ने अपने आवेदन में बताया है कि उनके पुत्र की तबीयत खराब हो गयी है और वह काफी कमजोर हो गया है. पीड़ित पिता ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है. बहरहाल बातें जो भी हो मगर चर्चाओं में यदि विश्वास करें तो शहर के रेफरल अस्पताल रोड में कथित रूप से खून के सौदागरों का सिक्का चलता है.

प्रायः इस प्रकार का मामला सामने आता रहते हैं. मगर स्वास्थ्य विभाग या स्थानीय पुलिस प्रशासन इस दिशा में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर पाती है. हालांकि थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि की है व मामले की जांच की बातें कही.

Next Article

Exit mobile version