आग लगने से सात घर जले, लाखों का नुकसान

अग्नपीड़ितों ने की मुआवजे की मांग

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 17, 2025 8:57 PM

-9-प्रतिनिधि,कुर्साकांटाप्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहुंसी के वार्ड संख्या 02 पश्चिम टोला पहुंसी में थ्रेसर से गेहूं तैयार करने के क्रम में दो परिवारों के सात घर जल गये. जिसमें 10 लाख रुपये का सामान जलने का अनुमान है. अगलगी पीड़ित परिवारों में शामिल काशीनाथ सिंह पिता स्व कारे सिंह व बिरेंद्र सिंह पिता काशीनाथ सिंह ने बताया कि घर में रखे धान, गेहूं, थ्रेसर, ट्रैक्टर ट्रॉली, एक बाइक, 05 साइकिल सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. अगलगी की सूचना दमकल को दी गयी. सूचना मिलते ही पहुंचा दमकल व ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

कहते हैं सीओ

अगलगी को लेकर सीओ आलोक कुमार ने कहा कि पहुंसी में अगलगी की जानकारी मिली है. राजस्व कर्मचारी को स्थल निरीक्षण को लेकर भेजा जा रहा है. राजस्व कर्मचारी से स्थल निरीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होते ही अग्नि पीड़ित परिवार को प्लास्टिक उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए अगलगी पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है