जोकीहाट के राजद विधायक शाहनवाज आलम की कोरोना वायरस जांच की दूसरी रिपोर्ट आयी निगेटिव, आइसोलेशन वार्ड से हुए डिस्चार्ज

अररिया : बिहार के अररिया जिले के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक शाहनवाज आलम की कोरोना वायरस जांच की दूसरी रिपोर्ट बुधवार को निगेटिव आयी. इसके बाद उन्हें कुसियारगांव के आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया. राजद विधायक के आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज होने से पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों में खुशी है. यह जानकारी विधायक के नजदीकी सूत्रों ने दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2020 2:45 PM

अररिया : बिहार के अररिया जिले के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक शाहनवाज आलम की कोरोना वायरस जांच की दूसरी रिपोर्ट बुधवार को निगेटिव आयी. इसके बाद उन्हें कुसियारगांव के आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया. राजद विधायक के आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज होने से पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों में खुशी है. यह जानकारी विधायक के नजदीकी सूत्रों ने दी.

राजद के फारबिसगंज संगठन प्रभारी अविनाश आनंद ने बताया कि विधायक शाहनवाज आलम के आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज होने से जोकीहाट की जनता के साथ-साथ राजद कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों में खुशी है. उन्होंने बताया कि राजद विधायक शाहनवाज आलम को कुसियारगांव आइसोलेशन से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक शाहनवाज आलम 30 जून, मंगलवार को स्वयं कोरोनावायरस जांच कराने के लिए पहुंचे थे. एक जुलाई को रिपोर्ट आने पर संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके बाद उन्हें कुसियार गांव स्थित एक आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया था.

मालूम हो कि इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. 16 जून को तबीयत खराब होने पर रघुवंश प्रसाद सिंह को पटना स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था. 17 जून को आयी उनकी जांच रिपोर्ट में कारोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. हालांकि, बाद में स्वस्थ्य होने पर उन्हें भी पटना एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया था.

Posred By : Kaushal Kishor

Next Article

Exit mobile version