आंधी व बारिश से आम को भारी नुकसान

किसानों की टूटी कमर

By Prabhat Khabar Print | May 12, 2024 6:47 PM

फारबिसगंज. बेमौसम हुई आंधी बारिश ने आम के फसलों के किसानों की कमर ही तोड़ दी है. आम, लीची फसलों को भारी नुकसान हुआ है. तेज आंधी से आम के फसलों को नुकसान पहुुंचाने का अनुमान है. इससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गयी है. वहीं मौसम विभाग ने आगाह किया है कि आने वाले एक दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. किसानों की मानें तो बारिश होने से खेतों में लगी मक्का की फसलों को फायदा हुआ है.बारिश, आंधी से फसलों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन आम के फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. बारिश के कारण एक तरफ जहां विभिन्न भागों में स्थित खेतों में लगी तेलहन व दलहन की फसल को काफी फायदा पहुंचा है. वहीं बारिश से मक्का की फसल को फायदा होने से किसानों के चेहरे पर चमक बढ़ गई हैं. किसान अभिषेक सिंह, अरविंद मंडल, राहुल कुमार आदि ने बताया कि बराबर तेज आंधी बारिश से खेतों में लगी मक्का फसल को लाभ हुआ है. वहीं आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version