30.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Lockdown 2.0 in Nepal : अगले 12 दिनों तक परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर, भारत से लगी सीमाएं सील

भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाये जाने के बाद मंगलवार दोपहर नेपाल में मंत्रिपरिषद की हुई बैठक में नेपाल में भी लॉकडाउन की अवधि को बारह दिन और बढ़ाने का निर्णय लिया गया.

जोगबनी : भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाये जाने के बाद मंगलवार दोपहर नेपाल में मंत्रिपरिषद की हुई बैठक में नेपाल में भी लॉकडाउन की अवधि को बारह दिन और बढ़ाने का निर्णय लिया गया. 15 अप्रैल को नेपाल में लॉकडाउन का अंतिम दिन था, लेकिन मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने के निर्णय के बाद नेपाल सरकार द्वारा भी लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया.

मालूम हो कि नेपाल में अभी तक 17 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. मंगलवार को राजधानी काठमांडू स्थित सन सिटी अपार्टमेंट में तीन लोगों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी. इस बैठक में लॉकडाउन के कारण यहां वहां फंसे तथा अपने घरों को न जा पाने वालों पर भी चर्चा हुई. इसपर सरकार द्वारा कहा गया की लोगों को आने जाने की छूट देने से लॉकडाउन का पालन नहीं हो पायेगा तथा संक्रमण का खतरा भी बढ़ जायेगा.

Also Read: Tabligi Jamaat : तबलीगी जमात में शामिल होकर बिहार पहुंचे 38 मलयेशियाई, बांग्लादेशी और इंडोनेशियाई नागरिकों को भेजा गया जेल

वहीं, नेपाल सरकार द्वारा भारत के साथ सटे सभी सीमाओं को अनिश्चितकाल के लिये बंद करने का निर्णय लिया गया है. भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए नेपाल सरकार द्वारा यह फैसला किया गया है. भारत में जबतक स्थित सामान्य नहीं हो जाती तबतक सीमा बंद रखी जायेगी.

स्रोतों के अनुसार लॉकडाउन के समय संक्रमित लोगों द्वारा भारत से नेपाल प्रवेश करने के खुलासे के बाद सरकार द्वारा सीमा पर ज्यादा कड़ाई करने का निर्णय लिया गया है. नेपाल के कंचनपुर तथा रौहतक में पाये गये कोरोना संक्रमित लॉकडाउन की घोषणा के बाद पैदल ही नेपाल में प्रवेश किये थे. वहीं नेपाल सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी एक मई तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें