37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अररिया में मक्के के खेत से मिला अगवा बच्चे का शव, डीलर के पुत्र से चल रही है पूछताछ

गुरुवार की सुबह एसडीपीओ पुष्कर कुमार सहित जोकीहाट पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.

जोकीहाट (अररिया). जोकीहाट थाना क्षेत्र के काकन पंचायत अंतर्गत शेरलंघा गांव, वार्ड संख्या 13 में अशरफ पिता बहारूद्दीन उम्र 11 वर्ष की हत्या कर हत्यारों ने शव को मक्का के खेत में फेंक दिया. गुरुवार की सुबह एसडीपीओ पुष्कर कुमार सहित जोकीहाट पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.

तसलीम डीलर के पुत्र मुबारक गिरफ्तार

इस दौरान पीड़ित परिवार के निशानदेही पर शेरलंघा गांव के तसलीम डीलर के पुत्र मुबारक को थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार ने गिरफ्तार कर लिया. समाचार लिखे जाने तक आरोपित से जोकीहाट थाने में पूछताछ की जा रही थी. वहीं गांव में आक्रोश की स्थिति बनी हुई है. बुधवार को मृतक की मां हुस्नबानों अपने किसी परिजन के निधन पर सिकटिया गांव गयी थी. इस बीच बुधवार को तीन बजे के बाद बालक अचानक गायब हो गया.

प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है

बालक के साथ गांव के बेचन का 10 वर्षीय गूंगा बेटा भी था जो अपनी मां को इशारा देकर बताया कि एक बाइक पर दो लोग सवार थे. जो अशरफ को बाइक पर बैठा कर ले गया है. संध्या के बाद भी जब बच्चा घर नहीं लौटा तो खोजबीन गांव व आसपास में होने लगी. रातभर बालक का कोई अता-पता नहीं चल सका. सुबह परिजनों ने मक्का के खेत में शव को देखा. हत्या की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी. बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर उपस्थित हो गये. पिता बहारूद्दीन के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

मृतक के पिता व चाचा ने बताया दी गयी थी जान से मारने की धमकी

मृत बच्चे के पिता बहारुद्दीन व चाचा सलाउद्दीन ने पुलिस को बताया कि मुबारक पिता तसलीम उद्दीन द्वारा धमकी दिया गया था कि अशरफ को संभाल लो मेरा मक्का खेत में लगा जाल को फाड़ दिया है. वह मेरा मक्का को नुकसान पहुंचा रहा है. अगर अशरफ को कुछ होगा तो हमें बाद में नहीं कहना. तस्लीमउद्दीन के आरोपी पुत्र मुबारक से पुलिस पूछताछ कर रही है.

शेष आरोपी फरार

दर्ज प्राथमिकी में मुबारक के अलावा मोबीन, मोती, मोईन, मुर्तजा व मुश्फीक सभी पिता तसलीम, तस्लीम सभी ग्राम शेरलंघा, थाना जोकीहाट का निवासी हैं. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है. मुबारक को जोकीहाट पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें