रानीगंजः क्षेत्र के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में नियोजित ढ़ाई दर्जन पंचायत व प्रखंड शिक्षकों को दक्षता परीक्षा में लगातार दो बार फेल होने के कारण सेवा मुक्त कर दिया गया है.
संबंधित शिक्षकों को सेवा मुक्त करने को लेकर बीइओ ने 18 मार्च को पत्रंक 151 के माध्यम से प्रखंड नियोजन इकाई व प्रखंड अधीन पंचायत नियोजन इकाई को सूचना प्रेषित की है. संबंधित कार्रवाई को लेकर डीपीओ स्थापना ने 13 मार्च को पत्रंक 1038 के माध्यम से बीइओ को निर्देश दिया था. इसके आलोक में बीइओ ने कहा कि प्रत्येक तीन वर्षो के बाद नियमावली के अनुरूप नियोजित शिक्षकों का यथा निर्देशित मूल्यांकन किया गया था.
दक्षता परीक्षा में दो बार निर्धारित न्यूनतम अंक से कम अंक प्राप्त करने वाले शिक्षकों को उनके नियोक्ता के द्वारा सेवा से हटाने का निर्देश दिया गया है. नियमावली 2009 के आलोक में नियोजन इकाई द्वारा संबंधित अनुत्तीर्ण शिक्षकों को एक बार कारण पृच्छा करके उन्हें सेवा से हटाने की कार्रवाई की जायेगी. सेवा से हटाये जाने वाले शिक्षकों के मानदेय का भुगतान किसी भी परिस्थिति में नहीं किये जाने का आदेश नियोजन इकाई को दिया गया है.