आग लगने से चार घर जले, लाखों का नुकसान

ताराबाड़ी : अररिया प्रखंड के मदनपुर पूर्वी पंचायत वार्ड संख्या 12 में रविवार की रात चार घरों में आग लग गयी. अगलगी की इस घटना के वक्त घर के सभी लोग गहरी नींद में थे. आग की लपटों को देख ग्रामीण एक के बाद घटनास्थल पर जमा होने लगे. लोगों के प्रयास से घर में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2017 6:38 AM

ताराबाड़ी : अररिया प्रखंड के मदनपुर पूर्वी पंचायत वार्ड संख्या 12 में रविवार की रात चार घरों में आग लग गयी. अगलगी की इस घटना के वक्त घर के सभी लोग गहरी नींद में थे. आग की लपटों को देख ग्रामीण एक के बाद घटनास्थल पर जमा होने लगे. लोगों के प्रयास से घर में सो रहे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सका. स्थानीय लोगों ने तेज आग की लपटों पर काबू के लिए पंप सेट का सहारा लिया. ग्रामीणों के जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना की सूचना पर मदनपुर ओपी

अध्यक्ष राम अयोध्या राम सदल बल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आग पर काबू पाने के प्रयास में ग्रामीणों का भरपूर सहयोग किया. घटना में पीड़ित शिवानंद मंडल की एक दुधारू गाय, बाछी, पांच बकरियों की झुलसने से मौत हो गयी. अन्य दो पशु भी आग से बुरी तरह झुलस गये. अगलगी की इस घटना में घर में रखा कपड़ा, अनाज, बरतन, फर्नीचर सहित अन्य सामान जल गये. इससे डेढ़ लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. पीड़ित चंदन मंडल, नरेश मंडल व कुंदन मंडल ने घटना की सूचना अररिया सीओ को दिये जाने की बात कही. इधर, स्थानीय मुखिया सोनी देवी व देवी सरदार ने अंचल प्रशासन से प्रभावित परिवार को जल्द राहत उपलब्ध कराने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version