मानव शृंखला को ले चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था एसपी स्वयं कर रहे थे अनुश्रवण

अररिया : मद्य निषेध अभियान के तहत मानव शृंखला को ले चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही. जगह-जगह पर पुलिस के महिला व पुरुष जवानों को तैनात किया गया था. गश्ती दल लगातार गश्ती कर रहे थे. कोई हादसा या दुर्घटना न हो जाये. इसको ले पुलिस व दंडाधिकारियों की आंखें चौकस थी. उत्सवी माहौल जैसे माहौल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 22, 2017 4:18 AM

अररिया : मद्य निषेध अभियान के तहत मानव शृंखला को ले चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही. जगह-जगह पर पुलिस के महिला व पुरुष जवानों को तैनात किया गया था. गश्ती दल लगातार गश्ती कर रहे थे. कोई हादसा या दुर्घटना न हो जाये. इसको ले पुलिस व दंडाधिकारियों की आंखें चौकस थी. उत्सवी माहौल जैसे माहौल में कोई खलल न डाल पाये. इसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका, डीएसपी (मुख्यालय) अजय प्रसाद, महिला थानाध्यक्ष पीके प्रवीण,

नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष प्रशांत कुमार, पुअनि पारितोष कुमार दास, किंग कुंदन, अशोक कुमार सिंह, एससी-एसटी थानाध्यक्ष सीके टुडू लगातार गश्ती करते नजर आये. एनएच 57 के हर कटिंग प्वाइंट पर पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी. हालांकि सड़कों पर बड़े वाहन चलते हुए नजर नहीं आया. बाइक सवार धीमी गति से दूसरे लेन या सर्विस रोड से गुजरते नजर आये. इस बाबत पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने मानव शृंखला में लोगों की बेहतर भागीदारी व सहयोग के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. अजमतपुर, अररिया आरएस व रानीगंज में रोड एक्सीडेंट हुआ.

Next Article

Exit mobile version