अररियाः शहर के महादेव चौक के समीप शनिवार को बालू लदा एक ट्रक पलट गया. इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रक पूर्णिया से बालू लाद कर अररिया पहुंचा था. घटना के बाद सह चालक फरार हो गया.
सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने घायल ट्रक चालक को सदर अस्पताल भेजा. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. बताया जाता है कि बालू लदे ट्रक को खाली करने के दौरान यह घटना हुई. क्षतिग्रस्त ट्रक संख्या बीआरएस 2751 के समीप नगर थाना पुलिस ने ग्रामीण पुलिस को तैनात कर दिया है.