140 बोतल कोडीन युक्त कफ सीरप जब्त, एक गिरफ्तार

कर रहा था अवैध कारोबार अररिया : नगर थाना पुलिस ने गुरुवार की देर शाम थाना क्षेत्र के महिषाकोल गांव में एक कथित झोला छाप चिकित्सक के घर छापामारी कर 140 बोतल कोडीन युक्त कफ सीरप कोरेक्स जब्त किया़ मौके पर मो नाबिल पिता स्वर्गीय जमील को गिरफ्तार कर लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2016 8:36 AM
कर रहा था अवैध कारोबार
अररिया : नगर थाना पुलिस ने गुरुवार की देर शाम थाना क्षेत्र के महिषाकोल गांव में एक कथित झोला छाप चिकित्सक के घर छापामारी कर 140 बोतल कोडीन युक्त कफ सीरप कोरेक्स जब्त किया़ मौके पर मो नाबिल पिता स्वर्गीय जमील को गिरफ्तार कर लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका को किसी ने सूचना दी थी कि मो नाबिल अवैध तौर पर कोरेक्स का भंडारण कर नशापान करने वालों के हाथ कोरेक्स बेचा करता है़
सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक एक टीम गठित की गयी. नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए मो नाबिल के घर छापामारी की. छापामारी के दौरान उसके घर में रखा एक सौ एमएल का 140 बोतल कोरेक्स जब्त किया गया़ मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया़
इस बाबत नगर थाना कांड संख्या 537/16 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया़ छापामारी टीम पुअनि पारितोष कुमार दास, अशोक कुमार सिंह, सअनि बीर नारायण सिंह सहित टाईगर मोबाइल जवान मो खालिक संजय, नवीन, गौरी शंकर के अलावा पुलिस जवान शामिल थे.
नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत के अलावा पुलिस जवान शामिल थे़ नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि कोडिन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबारियों पर पुलिस की नजर है इससे पहले भी पुलिस ने कफ सीरप जब्त किया है़ कांड दर्ज कर आधा दर्जन लोगों को जेल भेजा जा चुका है़ इस तरह के कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा़

Next Article

Exit mobile version