बोलेरो से 1400 बोतल कफ सिरप बरामद

फारबिसगंज में टॉल प्लाजा ने एक भैंस को ठोकर मारने के बाद ग्रामीणों ने बोलेरो को पकड़ लिया. तभी िकसी ने पुिलस को सूचना दे दी. पुलिस ने बोलेरो जब्त कर उससे 1400 बोतल कोरेक्स कफ सिरप जब्त किया अररिया : शुक्रवार की मध्य रात एनएच 57 पर हड़ियाबारा गांव के समीप बिना नंबर के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 12, 2016 6:53 AM

फारबिसगंज में टॉल प्लाजा ने एक भैंस को ठोकर मारने के बाद ग्रामीणों ने बोलेरो को पकड़ लिया. तभी िकसी ने पुिलस को सूचना दे दी. पुलिस ने बोलेरो जब्त कर उससे 1400 बोतल कोरेक्स कफ सिरप जब्त किया

अररिया : शुक्रवार की मध्य रात एनएच 57 पर हड़ियाबारा गांव के समीप बिना नंबर के एक बोलेरो से लगभग 1400 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप पुलिस ने जब्त किया. मौके पर वाहन चालक व एक अन्य फरार हो गया. बिना नंबर का एक बोलेरो शुक्रवार की रात लगभग एक बजे अररिया से फारबिसगंज की ओर जा रहा था. टॉल प्लाजा से पश्चिम बोलेरो ने एक भैंस को ठोकर मार दी. मौके पर भैंस की मौत हो गयी.
बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे. इस बीच घटना की सूचना नगर थाना व अररिया आरएस पुलिस को मिली. जब तक पुलिस पहुंचती तब तक चालक फरार हो चुका था. जानकारी तो यह भी मिल रही है कि दुर्घटना ग्रस्त वाहन से कोडिन युक्त कफ सिरप के कई कार्टून को लोगों ने लूट लिया. मौके पर पहुंची अररिया आरएस पुलिस ने 14 कार्टून में रखा 1400 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप व बोलेरो को जब्त कर थाना लायी.
एनएच 57 के हड़ियाबार के पास हुआ बरामद
कहते हैं आरएस ओपी अध्यक्ष
अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि वाहन (बोलेरो) किसका है. यह कफ सिरप का खेप कहां से चला था और कहां भेजा जा रहा था. इस काले धंधा का सरगना कौन है. सच्चाई सामने आ जायेगा. दोषी पर कार्रवाई होना तय है.

Next Article

Exit mobile version