17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे सुनिश्चित करें विद्युत आपूर्ति

बिल भुगतान नहीं होने पर विभाग ने काटा 22 गांव काविद्युत कनेक्शन बिल जमा करने पर कुछ की आपूर्ति बहाल अररिया:बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को लेकर विद्युत विभाग ने सख्त रवैया अपनाया हुआ है़ भुगतान नहीं होने के चलते ही विभाग ने जिले के 22 गांव का बिजली कनेक्शन काट दिया है़ […]

बिल भुगतान नहीं होने पर विभाग ने काटा 22 गांव काविद्युत कनेक्शन

बिल जमा करने पर कुछ की आपूर्ति बहाल

अररिया:बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को लेकर विद्युत विभाग ने सख्त रवैया अपनाया हुआ है़ भुगतान नहीं होने के चलते ही विभाग ने जिले के 22 गांव का बिजली कनेक्शन काट दिया है़ इसका खुलासा बुधवार को डीएम व विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में हुआ़ मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में डीएम अजय कुमार चौधरी ने राजस्व वसूली में हुई बढ़ोतरी पर खुशी जताते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों की पीठ थपथपायी़ विभाग ने दिसंबर में कुल तीन करोड़ 39 लाख 72 हजार की राजस्व वसूली की़ पर डीएम ने ये भी साफ किया कि जिला मुख्यालय में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने व जिले में नियमित विद्युत आपूर्ति मामले में वे कोई बहाना नहीं सुनेंग़े अधिकारियों को ऐसा हर हाल में सुनिश्चित करना होगा़ बताया जाता है कि 31 दिसंबर तक स्विच लगाने के लिए दिये गये टास्क को पूरा किये किये जाने पर भी डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बिजली मिस्त्री उपलब्ध रहने के बावजूद स्विच नहीं लग पाना कोताही है़ बैठक में विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बिल भुगतान नहीं होने पर 22 गांव के कनेक्शन काट दिये गये थ़े पर पेमेंट करने वाले कुछ गांव में कनेक्शन बहाल कर दिया गया है़

बैठक में इस बात की भी जानकारी मिली कि जिले के कुसियार गांव, महलगांव, घुरना, बथनाहा, कुर्साकांटा, बसैठी व सिकटी में पावर सब स्टेशन बनना है़ कुछ बन चुके हैं़ वहीं कुछ जगहों पर जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण निर्माण कार्य लंबित है़ हालांकि कोई भी चालू नहीं हो पाया है़ बताया गया कि कुसियार गांव का पावर सब स्टेशन रेल विभाग से अनापत्ति मिलने के बाद चालू हो जायेगा. प्रक्रिया चल रही है़ बैठक में विभाग के सहायक अभियंता मनोज रजक भी मौजूद थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें