डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को लिखा पत्र
अररिया: सेखरा जाति के प्रमाण पत्र बनाने में हो रही कथित दिक्कतों की शिकायतों को डीएम ने गंभीरता से लिया है़ इस संबंध में उन्होंने प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए नियमों को सरल करते हुए सभी अंचलाधिकारियों को पत्र भेजा है़ इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार को आयोजित बैठक में अंचलाधिकारियों से मामले की स्थिति की समीक्षा भी की़ बैठक के बारे में पूछे जाने पर डीएम अजय कुमार चौधरी ने बताया कि सेखरा जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए पूर्व डीएम के लिए निर्धारित शर्तो को उन्होंने कुछ हद तक सरल कर दिया है़ क्योंकि पूर्व के नियमों के चलते कुछ पेचीदगी पैदा हो रही थी़
इस संबंध में एक सप्ताह पूर्व ही सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश पत्र भेज दिया गया है़ उसके बाद से अब तक किसी प्रकार की शिकायत उनके पास नहीं आयी है़
बताया गया कि खतियान नहीं मिलने या खतियान से जाति स्पष्ट नहीं होने की सूरत में बीडीओ या सीओ खुद से जांच कर उचित निर्णय लेंग़े कर्मचारी की जांच रिपोर्ट को आधार नहीं बनाया जाएगा़ डीएम ने बताया कि सही लोगों को जाति प्रमाण पत्र मिलना चाहिए. लेकिन इसका ध्यान रखना भी जरूरी है कि कोई गलत फायदा न उठाय़े उन्होंने यह भी बताया कि शुक्रवार को बैठक के दौरान भी ऐसा ही निर्देश उन्होंने अंचलाधिकारियों को दिया़