10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलआइसी शाखा बहादुरगंज ने पूरा किया लक्ष्य

एलआइसी शाखा बहादुरगंज ने पूरा किया लक्ष्य फोटो 6 केएसएन 3उत्साहित शाखा प्रबंधक व अभिकर्ताप्रतिनिधि बहादुरगंज(किशनगंज)वित्तीय वर्ष 2015-16 की समाप्ति पर एलआईसी की एसओ शाखा बहादुरगंज लगातार दूसरी बार भी न केवल प्रथम प्रीमियम आय के लक्ष्य को बरकरार रखने सफल रहा है वरन निर्धारित लक्ष्य को पार करते हुए 105 प्रतिशत का लक्ष्य भी […]

एलआइसी शाखा बहादुरगंज ने पूरा किया लक्ष्य फोटो 6 केएसएन 3उत्साहित शाखा प्रबंधक व अभिकर्ताप्रतिनिधि बहादुरगंज(किशनगंज)वित्तीय वर्ष 2015-16 की समाप्ति पर एलआईसी की एसओ शाखा बहादुरगंज लगातार दूसरी बार भी न केवल प्रथम प्रीमियम आय के लक्ष्य को बरकरार रखने सफल रहा है वरन निर्धारित लक्ष्य को पार करते हुए 105 प्रतिशत का लक्ष्य भी हासिल किया. स्थानीय एलआइसी की एसओ शाखा बहादुरगंज में आयोजित एक सादे समारोह के दौरान शाखा प्रबंधक एनके गुप्ता ने उत्साहित अंदाज में ये जानकारी दी एवं बताया कि कार्यालय के कर्मी,विकास पदाधिकारी व अभिकर्ता बंधुओं के मेहनत व समर्पण के दम पर ही शाखा ने इस उपलब्धि को लगातार दूसरे वर्ष भी कायम रखने में सफलता पायी है. जिसके लिए सभी मुबारकवाद के पात्र है. इससे पहले परिसर अंतर्गत पधारे अभिकर्ता ने भी बारी बारी से शाखा प्रबंधक श्री गुप्ता को मुबारकवाद पेश करते हुए उनकी जम कर हौसला आफजाई किये. जहां अभिकर्ताओं ने एक स्वर से आगामी वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान भी बेहतर प्रदर्शन के बलबूते शाखा को बुलंदी पर ले जाने का संकल्प दोहराये. ताकि निकट भविष्य में एसओ बहादुरगंज को पूर्ण शाखा का दर्जा हासिल होने के बाद पॉलिसी संबंधित अधिकांश ही मामलों का यही पर निपटारा किया जा सके. मौके पर विकास अधिकारी एके तिवारी, सीएम क्लब मेंबर मुंतसीर आलम, तंजीमुल आलम, निर्भय सिन्हा, महादेव प्रसाद सिन्हा, मो तस्लीमुद्दीन, महबूब आलम, तौसीफ आलम, बीडी मिश्रा, अरविंद कुमार, राजेश सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें