9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप की बैठक में 2016 17 का बजट पेश

फारबिसगंज : फारबिसगंज नगर परिषद कार्यालय के सभा भवन में सोमवार को नप के वार्ड पार्षदों को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 का बजट पेश किया गया जिसे आगामी बैठक में संशोधन के साथ पारित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में पेश किये गये बजट में आमदनी 44.84 […]

फारबिसगंज : फारबिसगंज नगर परिषद कार्यालय के सभा भवन में सोमवार को नप के वार्ड पार्षदों को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 का बजट पेश किया गया जिसे आगामी बैठक में संशोधन के साथ पारित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में पेश किये गये बजट में आमदनी 44.84 करोड़ तथा खर्च 44.28 करोड़ दिखाया गया है, जबकि बचत 56 लाख रुपये मात्र दिखाया गया है. बैठक में राशन-केरोसिन कूपन कार्ड,

सफाई सहित अन्य विषयों पर भी पार्षदों ने अपने-अपने विचार को रखा. बैठक के दौरान ही नगर विकास विभाग से प्राप्त लैपटॉप का वितरण नप क्षेत्र के 11 पुरुष पार्षदों के बीच कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार, मुख्य पार्षद अनूप कुमार जायसवाल, उप मुख्य पार्षद शाद अहमद ने अपने हाथों से किया. बैठक में प्रस्तुत बजट के मुताबिक नगर विकास विभाग से वर्ष 15-16 में जो नप को 13 करोड़ 32 लाख 69 हजार रुपये दिया गया वह खर्च नहीं हो पाने के कारण उस राशि को नप ने वर्ष 16-17 के बजट में आमदनी के रूप में दिखाया है. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार,

मुख्य पार्षद अनूप कुमार जायसवाल, उप मुख्य पार्षद शाद अहमद, वार्ड पार्षद सह पूर्व मुख्य पार्षद वीणा देवी, सुनीता जैन, मोती खान, अनिल सिंहा, रण विजय गुप्ता,धीरज पासवान, रंजीत राय, कन्हैया गुप्ता, मनोज ठाकुर, राजा अलि, मधु देवी, रुकसाना खातून, गुंजन सिंह, मंजु देवी, रीता राय, पिंकी देवी, रंजू केसरी, मधु देवी व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें