अररिया : एसएफसी को चावल उपलब्ध कराने में िमलरों की मनमानी का आलम जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल के तीन मीलरों द्वारा चावल उपलब्ध कराने के नाम पर करीब छह करोड़ रुपये के गबन का नया मामला सामने आया है. मालूम हो कि इन मील मालिकों को वर्ष 2012-13 में चावल उपलब्ध कराने के लिए बड़ी मात्रा में धान उपलब्ध कराया गया था.
उपलब्ध कराये गये धान के 67 प्रतिशत चावल इन मील मालिकों को एसएफसी को उपलब्ध कराना था. इसमें अब तक एसएफसी को एक किलो चावल भी प्राप्त नहीं हो पाया है. मामले को लेकर नगर थाना में बुधवार को एसएफसी के जिला प्रबंधक चंचल कुमार वर्मा के आवेदन पर तीनों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.