Advertisement
फ्रेंचाइजी पर तीन लाख के गबन का आरोप
कुर्साकांटा : बिजली विभाग के फ्रेंचाइजी की ओर से प्रखंड क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से वसूले गये लाखों की सरकारी राशि गबन करने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त सरकारी राशि गबन के मामले में कनीय विद्युत अभियंता नीरज कुमार, विद्युत आपूर्ति शाखा कुर्साकांटा की ओर से रविवार को कुर्साकांटा थाना में मामला दर्ज […]
कुर्साकांटा : बिजली विभाग के फ्रेंचाइजी की ओर से प्रखंड क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से वसूले गये लाखों की सरकारी राशि गबन करने का मामला प्रकाश में आया है.
उक्त सरकारी राशि गबन के मामले में कनीय विद्युत अभियंता नीरज कुमार, विद्युत आपूर्ति शाखा कुर्साकांटा की ओर से रविवार को कुर्साकांटा थाना में मामला दर्ज कराया गया है. जेई नीरज कुमार ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से 15 मार्च 2014 को सिझुआ वार्ड संख्या 13 वासी चंदन वर्मा पिता गंगा प्रसाद दास को प्रखंड क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के बीच विद्युत विपत्र बांटने, मीटर रीडिंग करने व विद्युत विपत्र वसूली को लेकर फ्रेंचाइजी दी गयी थी. फ्रेंचाइजी की ओर से उपभोक्ताओं से वसूली गयी तीन लाख 36 हजार 885 रुपये की राशि विद्युत विभाग के बैंक खाते में नहीं जमा कर डकार गये. उक्त राशि वित्तीय वर्ष 2014-15 की है.
सरकारी राशि गबन करने व धोखाधड़ी को लेकर यू/एस 406, 420, 409 आइपीसीसी के तहत मामला दर्ज किया गया. दर्ज प्राथमिकी के मामले में सअनि मदन शर्मा ने बताया कि सूचना एकत्र कर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement