Advertisement
सदर अस्पताल में बन रहा है नशा मुक्ति केंद्र
अररिया. शराब की लत की बुरी तरह शिकार हो चुके जिले वासियों को नशे की आदत से मुक्त कराने के लिए आवश्यक चिकित्सीय सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए 15 मार्च तक सदर अस्पताल में 10 बिस्तरों वाला नशा मुक्ति केंद्र चालू हो जायेगा. इस बाबत डीएम ने बताया कि आदतन शराबियों की सूची […]
अररिया. शराब की लत की बुरी तरह शिकार हो चुके जिले वासियों को नशे की आदत से मुक्त कराने के लिए आवश्यक चिकित्सीय सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए 15 मार्च तक सदर अस्पताल में 10 बिस्तरों वाला नशा मुक्ति केंद्र चालू हो जायेगा.
इस बाबत डीएम ने बताया कि आदतन शराबियों की सूची बनाने के लिए सर्वे चल रहा है. अब तक लगभग पांच से छह हजार लोगों की सूची तैयार हो चुकी है. डीएम श्री शर्मा ने कहा कि शराब की लत का शिकार हो चुके लोगों को अचानक शराब छोड देने पर विदड्रावल सिम्पटम पैदा हो जाता है.
उलटी, सिर दर्द आदि की शिकायत होने लगती है. लिहाजा उन्हें चिकित्सीय सुविधा दी जानी पड़ती है. नशा मुक्ति केंद्र येब सुविधा देगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल 15 मार्च तक 10 बिस्तर वाला केंद्र शुरू हो जायेगा. एक कमरा पुरुष व एक महिला के लिए होगा. वहीं जून से जुलाई माह के बीच 40 बेड वाला नशा मुक्ति केंद्र भी बनकर तैयार हो जायेगा. इसके लिए 10 लाख की राशि मिल चुकी है. डीएम ने कहा कि कोई गैर सरकारी संस्था अगर ऐसा नशा मुक्ति केंद्र स्थापित करना चाहे तो उनका भी स्वागत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement