अररिया : पुलिस सप्ताह मनाये जाने के तीसरे दिन मार्केटिंग यार्ड स्थित आरक्षी केंद्र मैदान में वॉलीबाल मैच का आयोजन किया गया. मैच का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने किया. मैच में तीन टीम ने भाग लिया. स्थानीय युवाओं की टीम, फ्यूचर इंडियन आर्मी टीम व बिहार पुलिस की टीम के बीच मुकाबला हुआ.
इसमें बिहार पुलिस की टीम ने जीत दर्ज की. फिर बिहार पुलिस व बिहार सैन्य पुलिस टीम के बीच फैंसी मैच खेला गया. इसमें बिहार पुलिस की टीम ने दो शून्य से बिहार सैन्य पुलिस टीम को पराजित कर दिया. पुलिस टीम में बांथम कुमार, दीपक कुमार, अमरदीप कुमार, रतीश कुमार, अंजनी कुमार, विकास मिश्रा, संदीप कुमार, राजीव रोशन, प्रदीप कुमार व गंगा राम, हेमब्रम शामिल थे.
वहीं सैन्य पुलिस की टीम में ताराचंद काजी, गोरेलाल कुमार, अमर कुमार, ब्रजेश कुमार, चद्रधन कुमार, अरुण कुमार, नंदलाल कुमार व मो मोइनउद्दीन शामिल थे. रेफरी का दायित्व संदीप कुमार ने निभाया. मौके पर एसडीपीओ मो कासिम, मेजर अरुण कुमार सुमन, पुलिस निरीक्षक श्याम किशोर यादव सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे.