अररिया : रुवार को सदर अस्पताल में प्रसव के लिये नर्स द्वारा नजराना मांगने पर परिजनों ने हंगामा किया. हंगामा होने के बाद सदर अस्पताल में काफी भीड़ उमड़ पड़ी. इसकी जानकारी के बाद सदर अस्पताल के डीएस डॉ जय नारायण प्रसाद ने आक्रोशित परिजनों को समझाने के बाद मामला शांत हुआ. जानकारी अनुसार नगर थाना क्षेत्र के दिया गंज वार्ड नंबर नौ निवासी मो कलाम अपनी पत्नी बीवी गुलशमां खातून को प्रसव के लिए बुधवार को सदर अस्पताल लाया था
गुरुवार को प्रसव कराने के नाम पर नर्स ने मो कमाल से चार हजार रुपये की मांग किया. जिसके विरोध में मो कमाल के परिजन नर्स के विरोध में हंगामा करने लगे. इसकी जानकारी डीएस को मिली. मौके पर पहुंचे डीएस ने नर्स के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही. इसके बाद मामला शांत हुआ. डीएस ने बताया की इस मामले को लेकर शिकायत मिली है. मामले की जांच करेंगे. दोषी पाये जाने पर नर्स के विरुद्ध कार्रवाई होगी. हंगामे की खबर सुन कर सीएस डॉ नवल किशोर ओझा भी सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने डीएस को जांच का निर्देश दिया.