21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सिंग होम में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, हंगामा

अररिया : शनिवार को आजाद नगर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में एक महिला की ऑपरेशन के बाद मौत हो गयी. मौत को ले चिकित्सक व उसके कर्मियों द्वारा लापरवाही का आरोप लगा कर मृतका के परिजनों ने नर्सिंग होम में हंगामा किया व चिकित्सक के कक्ष में तोड़-फोड़ की. मौके की नजाकत को देखते […]

अररिया : शनिवार को आजाद नगर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में एक महिला की ऑपरेशन के बाद मौत हो गयी. मौत को ले चिकित्सक व उसके कर्मियों द्वारा लापरवाही का आरोप लगा कर मृतका के परिजनों ने नर्सिंग होम में हंगामा किया व चिकित्सक के कक्ष में तोड़-फोड़ की. मौके की नजाकत को देखते हुए चिकित्सक व उनके कर्मी पहले ही नर्सिंग होम छोड़ कर फरार हो चुके थे. सूचना मिलने पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने आक्रोशितों को समझाने का

नर्सिंग होम में…
प्रयास किया मगर वे असफल रहे. इसके बाद जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मो कासिम भी नर्सिंग होम पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां एक मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
दर्द से छटपटा कर तोड़ दिया दम
शुक्रवार की शाम सिकटी थाना क्षेत्र के बरदाहा निवासी शंकर झा की 40 वर्षीय पत्नी कविता देवी के बच्चेदानी का ऑपरेशन डॉ जितेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया था. जब देर रात में उसे होश आया तो वह दर्द से छटपटाने लगी. इसके बाद परिजनों ने चिकित्सक व उनके कंपाउंडर से संपर्क करना चाहा, तो उस समय नर्सिंग होम में कोई भी नहीं मिले. अंतत: महिला ने दम तोड़ दिया. मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में तोड़-फोड़ की.
मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड गठित कर वीडियोग्राफी के साथ किया गया है. हालांकि बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद मौत नहीं होती है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि मौत आखिर किस कारण से हुई है.
मो कासिम, एसडीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें