अररिया : भीषण शीतलहर व कड़ाके की ठंड के कारण जिले के सभी निजी व सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालय (एक से आठ तक ) में 27 जनवरी तक शिक्षण कार्य बंद रहेंगे. डीएम के निर्देश के आलोक में डीइओ ने पत्र निर्गत करते हुए कहा है कि उक्त अवधि में सभी प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षिका विद्यालय में उपस्थित रह कर विद्यालय के कार्यालीय कार्य का संपादन करेंगे. पत्र में सभी उवि के समय सारणी में भी फेरबदल करते हुए 11 बजे पूर्वाह्न से संचालित किये जायेंगे.
कहा गया है कि जिले के सभी उवि में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2016 का फॉर्म भरा जा रहा है. इसलिए शीतलहर को देखते हुए शिक्षण कार्य के लिए समय सारणी में फेरबदल किया गया है. डीइओ द्वारा निर्गत पत्र में कहा गया है कि शिक्षण कार्य बंद रखने के आदेश के बावजूद भी कुछ निजी विद्यालयों द्वारा शिक्षण का कार्य किया जाता है.
ऐसी स्थिति में उक्त निजी विद्यालयों पर कार्रवाई होगी. पत्र की प्रतिलिपि सभी डीपीओ, बीइओ, सीआरसी, सचिव सभी प्राथमिक शिक्षक संघ सहित निजी विद्यालय संघ के सचिव अध्यक्ष को भेजी गयी है.