21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की मनायी गयी स्मृति दिवस

प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की मनायी गयी स्मृति दिवस फोटो:1- स्मृति दिवस के मौके पर बाबा के चित्र पर पुष्पांजलि करतीं बीके उर्मिला बहन.प्रतिनिधि, अररियाप्रजापिता ब्रह्मा की 47वें स्मृति दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अररिया आरएस में एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर उनकी जीवनी पर बीके उर्मिला बहन ने प्रकाश […]

प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की मनायी गयी स्मृति दिवस फोटो:1- स्मृति दिवस के मौके पर बाबा के चित्र पर पुष्पांजलि करतीं बीके उर्मिला बहन.प्रतिनिधि, अररियाप्रजापिता ब्रह्मा की 47वें स्मृति दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अररिया आरएस में एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर उनकी जीवनी पर बीके उर्मिला बहन ने प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भारत की भूमि तपस्वियों की तपस्थली कहा जाता है. इन्हीं तपस्थली में से माउंट आबू भी एक तपस्थली है, जहां प्रजापिता ब्रह्मा का अवतार हुआ. मानवता के आध्यात्मिक उत्थान के लिए परामात्मा ने हम सबके बीच से एक श्रेष्ठ मानव का चयन किया, जो शांति और सद्भाव को लेकर कार्य करता है. ऐसे ही मानव धर्म के मसीहा जिनका नाम चिरकाल तक अमर रहेगा, जिसके द्वारा संपूर्ण मानवता को आध्यात्मिक मूल्यों से सर्वश्रेष्ठ बनाने का एक बृहत कार्य परमात्मा ने किया. जिन्हें स्वयं अपना रथ बनाया. उसका पूर्व का नाम था दारा लेखराज कृपलानी. 1936 में ईश्वरीय विश्व विद्यालय की स्थापना, परमात्मा द्वारा 1936 में यह बताना कि तृतीय विश्व युद्ध, प्राकृतिक प्रकोप, गृह युद्ध और जब धर्म की हानि होगी तब सृष्टि परिवर्तन होगा. वह समय अब करीब आ रहा है. इस मौके पर जिले के 40 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस मौके पर शकुंतला बहन, सिमरन बहन, रेखा बहन, दया बहन, निर्मला बहन, शांति बहन, बैंक कर्मी संजय गुप्ता, डॉ बसंत भाई, विष्णु देव राम, राजमुनी साह, कौशल्या देवी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें