बिहार में सत्ता के दो केंद्र : विनोद नारायण झा फोटो: 13 – पत्रकारों को संबोधित करते मुख्य प्रवक्ता प्रतिनिधि, अररिया बिहार में एक बार फिर अराजक स्थिति आ गयी है. इंजीनियर की हत्या हो रही है. चिकित्सकों की हत्या हो रही है. व्यवसायियों की हत्या हो रही है. निवेशकों में एक बार फिर भय व दहशत का माहौल आता जा रहा है. अब फिर से निवेशक इस असमंजस में आ गये हैं कि बिहार में निवेश किया जाय या नहीं. उक्त बातें बिहार भाजपा के मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने कही. रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष के आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में इस तरह का माहौल तैयार किया जा रहा है कि अपराधियों द्वारा फिर से योजनाबद्ध तरीके से रंगदारी वसूल करायी जाये. उन्होंने कहा कि 10 वर्ष पूर्व की जो स्थिति थी आज फिर वही स्थिति बनती जा रही है. श्री झा ने कहा कि आज बिहार में नीतीश व लालू जी के बीच वर्चस्व की लड़ाई छिड़ गयी है. एक तरफ नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में हैं तो लालू जी अपने 80 विधायकों की ताकत से वर्चस्व जताने में लगे हैं. आज बिहार में सत्ता के दो केंद्र बन गये हैं. मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा ने फैसला किया था कि नई सरकार बनी है. जनता ने उन्हें बहुमत दिया है. दो तीन महीने उन्हें देखा जाये. लेकिन जिस प्रकार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है उसे देख कर अब मुख्य विपक्ष की भूमिका में रहते हुए अब चुप रहना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आंकड़ों से खेल रहे हैं. वे शाब्दिक बाजीगरी पर उतर गये हैं. अपराधियों के बढ़ते तांडव के कारण निवेश पर असर पड़ रहा है. व्यवसायी एक बार फिर पलायन के मूड में आ गये हैं. लोगों का धीरे-धीरे नयी सरकार पर से विश्वास उठता जा रहा है. बिहार के लोग एक बार फिर दहशत में दिख रहे हैं. इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन, पूर्व विधायक जनार्दन यादव, पूर्व विधायक आनंदी प्रसाद यादव, मायानंद ठाकुर, जिला संगठन प्रभारी मनोज कुमार सिंह, अंत्योदय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नारायण कुमार झा, जिला महामंत्री कुंदन सिंह, विजय नाथ झा आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बिहार में सत्ता के दो केंद्र : विनोद नारायण झा
बिहार में सत्ता के दो केंद्र : विनोद नारायण झा फोटो: 13 – पत्रकारों को संबोधित करते मुख्य प्रवक्ता प्रतिनिधि, अररिया बिहार में एक बार फिर अराजक स्थिति आ गयी है. इंजीनियर की हत्या हो रही है. चिकित्सकों की हत्या हो रही है. व्यवसायियों की हत्या हो रही है. निवेशकों में एक बार फिर भय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement