गिरफ्तारी से प्रवीण के सहकर्मियों में खुशी
Advertisement
दारोगा प्रवीण कुमार का हत्यारा गिरफ्तार
गिरफ्तारी से प्रवीण के सहकर्मियों में खुशी मुन्ना दास व बौआ राय को लेंगे रिमांड पर : एसपी अररिया : भरगाामा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार की हत्या मामले में पूर्णिया जिला पुलिस द्वारा मुन्ना दास व अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी से स्थानीय पुलिस उत्साहित है. मालूम हो कि बीते 14 जुलाई 2015 को भरगामा के तत्कालीन […]
मुन्ना दास व बौआ राय को लेंगे रिमांड पर : एसपी
अररिया : भरगाामा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार की हत्या मामले में पूर्णिया जिला पुलिस द्वारा मुन्ना दास व अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी से स्थानीय पुलिस उत्साहित है. मालूम हो कि बीते 14 जुलाई 2015 को भरगामा के तत्कालीन थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी थी. इससे अररिया जिला पुलिस महकमा मर्माहत था. अपराधी गिरोह पर दबिश डालने के जिला पुलिस लंबे समय से प्रयासरत था. घटना के दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था.
लेकिन घटना का मुख्य आरोपी मधेपुरा जिला का कुख्यात बौआ राय मौके पर से भागने में सफल रहा था. तत्कालीन पुलिस अधीक्षक विजय कुमार वर्मा ने अपराधियों की गिरफ्तारी को ले विशेष टीम का गठन किया था. लगभग एक माह तक अररिया पुलिस टीम मधेपुरा में खाक छानती रही, लेकिन बौआ राय गिरफ्तार नहीं हो सका.
घटना को ले तत्कालीन एसपी को शहीद प्रवीण के साथियों का आक्रोश झेलना पड़ा था. पोस्टमार्टम के लिए शव के सदर अस्पताल पहुंचते ही प्रवीण के साथी 2009 बैच के दारोगा आक्रोशित हो उठे थे. समय गुजरता गया. हाल के दिनों में मधेपुरा पुलिस ने बौआ राय को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. उसने अपने बयान में कहा था कि दारोगा प्रवीण कुमार को उसने गोली नहीं मारी थी. शहीद दारोगा को अपराधी मुन्ना दास द्वारा गोली मारे जाने की बात उन्होंने पुलिस को बतायी थी. इसके बाद तत्कालीन डीआइजी राम नारायण सिंह मुन्ना दास की गिरफ्तारी को ले निर्देश दिया था.
इसके कुछ दिनों बाद ही पूर्णिया जिला पुलिस ने मुन्ना दास व अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार करने में सफल रही. खबर जान कर शहीद प्रवीण के साथियों ने कहा कि कानून का हाथ लंबा होता है. पुलिस की सजगता से मुन्ना दास दबोचा गया. मुन्ना दास की गिरफ्तारी पर प्रवीण के सहकर्मियों में खुशी व्याप्त है.
मधेपुरा प्रतिनिधि के अनुसार, पूर्णिया पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को मधेपुरा पुलिस ने पशु व्यापारियों के साथ लूटपाट करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधी मुन्ना दास व शशि मेहता को पूर्णिया के केनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि एएसपी मधेपुरा राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था.
मुन्ना दास और शशि मेहता ने मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया और अररिया जिलों में कई वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
एसपी ने कहा कि इन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली इस पुलिस टीम को नगद पांच – पांच हजार रूपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement