14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलर व क्रय केंद्र के संबंद्ध की प्रक्रिया को डीएम ने दी स्वीकृति

मिलर व क्रय केंद्र के संबंद्ध की प्रक्रिया को डीएम ने दी स्वीकृतिसहकारिता विभाग ने भेजा को ऑपरेटिव बैंक को सीसी लीमिट बढ़ाने का निर्देश प्रतिनिधि, अररिया जिले में धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने के उद्देश्य से जिला सहकारिता विभाग के द्वारा मिलर को टैग करने की कवायद को डीएम के द्वारा अनुमोदित कर दिया […]

मिलर व क्रय केंद्र के संबंद्ध की प्रक्रिया को डीएम ने दी स्वीकृतिसहकारिता विभाग ने भेजा को ऑपरेटिव बैंक को सीसी लीमिट बढ़ाने का निर्देश प्रतिनिधि, अररिया जिले में धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने के उद्देश्य से जिला सहकारिता विभाग के द्वारा मिलर को टैग करने की कवायद को डीएम के द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है. मिलर व पैक्स के संबद्ध की प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित बैंकों को पैक्स व व्यापार मंडल के धान अधिप्राप्ति मद में आवंटित सीसी लीमिट की राशि को स्वीकृत करने का आदेश भी विभाग के द्वारा दिया गया है. इस आदेश का पत्र भी जारी करने की बात सहकारिता कार्यालय अररिया के द्वार कही जा रही है. पैक्स व व्यापार मंडल को लेकर मिलरों की सूची को सहकारिता विभाग के द्वारा जारी की गयी थी. इस सूची को जिला पदाधिकारी , जिला प्रबंधक , जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर के बाद जारी किया गया है. सूची को ज्ञापांक 35 दिनांक 15 जनवरी 16 को निर्गत किया गया है. हालांकि सूची में इस बात का भी उल्लेख है कि आवश्यकतानुसार मिलों के संख्या के आधार पर टेगिंग में परिवर्तन किया जा सकता है. ज्ञात हो कि पैक्स व व्यापार मंडल को सीएमआर आवंटित करने के उद्देश्य से जिले के 26 मिलरों के द्वारा एसएफसी से पंजीकरण कराया गया था. रजिस्टर्ड 26 मिलरों में से डिफॉल्टर व नव निर्माणाधीन मिलरों को इस बार अधिप्राप्ति के कार्य से वंचित रखा गया है. जिले के 177 पैक्स, व्यापार मंडल व एसएफसी के द्वारा अब 21 मिलरों से उनके मिलिंग क्षमता के अनुरूप टैग कराने की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कौन-कौन मिलर से होगा क्रय केंद्र का संबद्ध जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम अररिया के पत्रांक 036 दिनांक सात जनवरी 16 से प्राप्त धान अधिप्राप्ति वर्ष 2015-16 के लिए रजिस्टर्ड 26 मिलर का विहित प्रपत्र में संयुक्त भौतिक सत्यापन के आधार पर 21 राइस मिलों को टास्क फोर्स की बैठक में सर्व सम्मति से पारित किया गया. इसमें मो केसरी राइस मिल कोठीहाट फारबिसगंज,संगम राइस मिल बिस्टोरिया रानीगंज, सिमरबन्नी पैक्स राइस मिल भरगामा, रामपुर दक्षिण पैक्स राइस मिल फारबिसगंज, विश्वास राइस मिल मजगामा गैयारी अररिया, जय कृष्णा राइस मिल दियारी अररिया, श्री हरि एग्रोटेक रानीगंज, हसनपुर पैक्स राइस मिल रानीगंज, सीमांचल राइस मिल रानीगंज, ए ए राइस मिल बस स्टैंड अररिया, मां शारदा राइस मिल जोगबनी फारबिसगंज, पूजा मिनी राइस मिल जोगबनी फारबिसगंज, रामगाट कोशिकापुर नरपतगंज, रामपुर राइस मिल एन एंड ट्रेडिंग कंपनी फारबिसगंज, महावीर फूड उद्योग नरपतगंज रोड़ फारबिसगंज, आश राइस मिल बलवा जोकीहाट, मां तारा राइस फूड भगवानपुर जोकीहाट, अमन राइस मिल बैरगाछी अररिया, निरंजन राइस मिल मीरगंज फारबिसगंज, मां अंबे उद्योग हृदयपुर अररिया, जमुआ पैक्स राइस मिल अररिया को एडवांस सीएमआर आवंटित करने के लिए पैक्स व व्यापार मंडल से टैग किया गया है. जबकि गोलछा उद्योग, शिव विजय उद्योग, अशोक ट्रेडिंग, जय लक्ष्मी उद्योग फारबिसगंज, इंडिया राइस मिल अररिया को धान अधिप्राप्ति से दूर रखा गया है. अब तक कितनी हुई है धान अधिप्राप्ति जिले में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया कछुआ की चाल में चल रहा है. जिले में धान अधिप्राप्ति के लिए 45 हजार एमटी का लक्ष्य निर्धारित है. लेकिन इसके एवज में अधिप्राप्ति की स्थिति संतोष जनक नहीं हैं. जानकारी अनुसार विभिन्न प्रखंडों में 352 किसानों से अब तक 1741 एमटी धान की अधिप्राप्ति पैक्स व व्यापार मंडल के द्वारा की गयी है. इसमें से ज्यादातर पैक्स ऐसे हैं जिनके पास मिलिंग की अपनी व्यवस्था है. हालांकि किसानों को अपने बेचे गये धान का मूल्य नहीं प्राप्त हो पा रहा था. कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पैक्सों प्रस्तावित सीसी लीमिट बढ़ा कर भेज दिया गया है. जल्द ही किसानों को राशि का भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी. कहते हैं सहकारिता पदाधिकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी कवींद्र नाथ ठाकुर ने बताया कि जिले में अधिप्राप्ति के प्रक्रिया में मिलर व पैक्स के साथ टेगिंग की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है. टैगिंग के पश्चात संबंधित को ऑपरेटिव बैंक को सीसी लीमिट बढ़ाते हुए उसे स्वीकृत करने का भी आदेश जारी किया गया है. जिले को प्राप्त नो करोड़ 40 लाख रुपये को पैक्स व व्यापार मंडल के एक लोट सीएमआर के एवज में बराबर भाग में वितरित करते हुए बढ़ाया गया है. उन्होंने बताया कि अब धान अधिप्राप्ति में किसी भी प्रकार का विलंब क्रय केंद्र के द्वारा बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पैक्स व व्यापार मंडल को सीएमआर नहीं देने वाल या परेशान किये जाने की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. जबकि पैक्स व व्यापार मंडल एडवांस राइस लेने के बाद ही मिलर को धान जमा देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें