कार्य अवधि में उपभोक्ता फोरम कार्यालय बंद -उपभोक्ता फोरम में लटकता ताला,गेट के बाहर बैठे प्रधान सहायक -उपभोक्ताओं को कैसे मिले न्यायफोटो 15 केएसएन 7कार्यालय बंद रहने से प्रधान सहायक बाहर बैठे खुलने का कर रहे इंतजारप्रतिनिधि, किशनगंज उपभोक्ता के साथ किसी भी तरह की ठगी या धोखाधड़ी होने पर न्याय के लिए उपभोक्ता फोरम का गठन किया गया है. जिले में स्थापित जिला उपभोक्ता फोरम से उपभोक्ताओं को न्याय मिल पा रहा है या नहीं यह तो अलग बात है. लेकिन जिला उपभोक्ता फोरम में पदस्थापित किये गये प्रधान सहायक अन्याय का शिकार हो रहे है. प्रधान सहायक राजेंद्र कुमार दास का जुलाई 2013 में दिघलबैंक प्रखंड तबादला कर जिला उपभोक्ता फोरम में पदस्थापित किया गया. श्री दास ने बताया कि पदस्थापना के बाद जिला उपभोक्ता फोरम में योगदान किये लेकिन उन्हें प्रधान सहायक का चार्ज नहीं मिला. करीब करीब निष्क्रिय जिला उपभोक्ता फोरम की पूरी कमान यहां बतौर पेशकार पदस्थापित अमरेश कुमार के हाथों में है. उन्होंने बताया कि बार बार कहने के बावजूद उन्हें चार्ज नहीं दिया गया. न्यायिक पदाधिकारी के नहीं रहने पर पेशकार अमरेश कुमार अक्सर जिले से नदारद रहते है. कार्यालय की चाभी उन्हीं के पास रहने के कारण उपभोक्ता फोरम में ताला लटका रहता है. जिसके कारण वे इधर उधर भटकने या फोरम के बाहर बैठने को विवश रहते है. श्री दास का वेतन उपभोक्ता फोरम कार्यालय से ही निर्गत होता है. आखिर किस कारण से प्रधान सहायक को कार्य से दूर रखा जा रहा है. प्रधान सहायक श्री दास ने बताया कि इस संबंध में पूर्व डीएम को भी लिखित आवेदन देकर वस्तु स्थिति से उन्हें अवगत कराया था. क्या कहते हैं डीएमडीएम पंकज दीक्षित ने कहा कि यह मामले उनके संज्ञान में नहीं आया था. आखिर उन्हें चार्ज क्यों नहीं दिया जा रहा है इस संबंध में जांच करेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यावधि में उपभोक्ता फोरम के बंद रहने की भी जांच करायी जायेगी.
BREAKING NEWS
कार्य अवधि में उपभोक्ता फोरम कार्यालय बंद
कार्य अवधि में उपभोक्ता फोरम कार्यालय बंद -उपभोक्ता फोरम में लटकता ताला,गेट के बाहर बैठे प्रधान सहायक -उपभोक्ताओं को कैसे मिले न्यायफोटो 15 केएसएन 7कार्यालय बंद रहने से प्रधान सहायक बाहर बैठे खुलने का कर रहे इंतजारप्रतिनिधि, किशनगंज उपभोक्ता के साथ किसी भी तरह की ठगी या धोखाधड़ी होने पर न्याय के लिए उपभोक्ता फोरम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement