9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा जिला लोक शिक्षा समिति का स्टॉल

मोमबत्ती व अगरबत्ती निर्माण का प्रदर्शन अररिया : जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में उच्च विद्यालय में लगाये गये स्टॉलों में जिला लोक शिक्षा समिति द्वारा लगाया गया स्टॉल विशेष आकर्षण के केंद्र बना रहा. ये स्टॉल विशेष रूप से फारबिसगंज के हरिपुर पंचायत स्थित आदर्श लोक शिक्षा केंद्र के प्रेरकों व वीटी की मेहनत […]

मोमबत्ती व अगरबत्ती निर्माण का प्रदर्शन

अररिया : जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में उच्च विद्यालय में लगाये गये स्टॉलों में जिला लोक शिक्षा समिति द्वारा लगाया गया स्टॉल विशेष आकर्षण के केंद्र बना रहा. ये स्टॉल विशेष रूप से फारबिसगंज के हरिपुर पंचायत स्थित आदर्श लोक शिक्षा केंद्र के प्रेरकों व वीटी की मेहनत का नतीजा बताया गया.
स्टॉल की खास बात यह है कि यहां साक्षर भारत के प्रशिक्षित स्वयंसेवकों द्वारा मोमबत्ती, अगरबत्ती व जूट की सामग्रियां बनाने के हुनर का जीवंत प्रदर्शन होता रहा. यही वजह रही कि स्टॉल पर कमोबेश पूरे दिन भीड़ देखी गयी. इस अवसर पर मौजूद जिला लोक शिक्षा समिति के मुख्य कार्यक्रम सन्वयक प्रो बासुकी नाथ झा, लोक शिक्षा केंद्र के वरीय प्रेरक उमर अली, प्रेरक रंजु कुमारी ने बताया कि पंचायत के एलएसके में समय समय पर कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन होता रहता है.
इस में नवसाक्षरों व अन्य महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए विभिन्न विद्याओं में ट्रेनिंग दी जाती है.बहुत सारी प्रशिक्षित महिलाएं अपना रोजगार करने लगी हैं. उन्हें अतिरिक्त आमदनी हो रही है.
वहीं स्टॉल पर पंचायत व जिला से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां, सूचनाएं व दूरभाष नंबर भी उपलब्ध मिले. बताया गया कि पंचायत कार्यालय में ऐसी तमाम उपयोगी जानकारियां रखी जाती हैं. ताकि लोगों को जरूरत पड़ने पर उपलब्ध कराया जा सके. स्टॉल पर असगरी खातून, रूबी परवीन, जूली कुमारी, रानी कुमारी सहित कई वीटी अपना हुनर प्रदर्शित नजर आयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें