14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड समन्वयक के अभ्यर्थी ने विधायक से लगायी न्याय की गुहार

प्रखंड समन्वयक के अभ्यर्थी ने विधायक से लगायी न्याय की गुहार प्रतिनिधि, अररिया भारत साक्षरता मिशन के अंतर्गत प्रखंड समन्वयक अररिया के पद पर अनियमितता को लेकर शिकायत का मामला सामने आना लगा है. नियोजन के विरुद्ध आपत्ति दर्ज किये जाने पर जांच के कार्य में शिथिलता बरते जाने संबंधी शिकायत स्थानीय विधायक से की […]

प्रखंड समन्वयक के अभ्यर्थी ने विधायक से लगायी न्याय की गुहार प्रतिनिधि, अररिया भारत साक्षरता मिशन के अंतर्गत प्रखंड समन्वयक अररिया के पद पर अनियमितता को लेकर शिकायत का मामला सामने आना लगा है. नियोजन के विरुद्ध आपत्ति दर्ज किये जाने पर जांच के कार्य में शिथिलता बरते जाने संबंधी शिकायत स्थानीय विधायक से की है. इस संबंध में स्थानीय कोकडवा बस्ती निवासी अब्दुलाह बिहारी ने स्थानीय विधायक को आवेदन देकर अपने स्तर से मामले की जांच कराने की अपील की है. विधायक अबिदुर्रहमान को अब्दुलाह बिहारी द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि प्रखंड समन्वयक अररिया के पद पर नियोजन के लिए उन्होंने नियमानुकूल आवेदन देकर लिखित परीक्षा में 11 अगस्त 2011 में सम्मिलित हुआ था. प्रकाशित पैनल के अनुसार प्रथम स्थान पर शमीम आलम था दूसरे स्थान पर उनका नाम था. चौथे स्थान पर सुस्मिता ठाकुर का नाम था. नियमानुसार शमीम आलम का नियोजन किया गया. परंतु कुछ दिनों के बाद उन्होंने अपने पद इस्तीफा दे दिया. नियमानुसार पैनल के मुताबिक दूसरे नंबर पर रहने वाले को नियुक्त किया जाना था. गोपनीय ढंग से अनियमितता बरतते हुए उक्त पद पर चौथे स्थान के अभ्यर्थी सुस्मिता ठाकुर का नियोजन किये जाने की बात उन्होंने विधायक से की है. श्री बिहारी ने पत्र में कहा है कि जानकारी मिलने पर इसके विरुद्ध बीइओ अररिया तथा डीपीओ साक्षरता के पास आपत्ति दर्ज करायी. इसका कोई लाभ नहीं मिला. उन्होंने सात जून 2012 को डीएम के जनता दरबार में भी आपत्ति दर्ज कराने की बात आवेदन में की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें