सीएस ने दिया कार्रवाई का निर्देश -समय पर अनुपालन नहीं होने पर होगी प्राथमिकी दर्ज – चिकित्सक व दवा दुकानदार के प्रमाणपत्र की होगी जांच फोटो:14- दवा दुकान की जांच करते सीएसप्रतिनिधि, रानीगंजअसैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा ने सील किये गये क्लिनिक के चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया है. बुधवार को पत्रांक 51 के माध्यम से सीएस ने रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को संबंधित नर्सिंग होम के चिकित्सक व दवा दुकानदार से स्पष्टीकरण पूछने के साथ ही संबंधित प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है. सीएस ने कहा कि अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर एन सिंह धावा दल के नेतृत्व में रानीगंज प्रखंड अंतर्गत डॉ पीके मंडल व डॉ आर एन भारती के नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के पूर्व ही दोनों चिकित्सक फरार हो गये. सील किये गये नर्सिंग होम के चिकित्सक व दवा दुकानदार से स्पष्टीकरण पूछते हुए तीन दिनों के अंदर नर्सिंग होम, चिकित्सक एवं दवा दुकानदार से संबंधित प्रमाण पत्र प्राप्त कर सीएस को उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया है. नर्सिंग होम में शल्य क्रिया कराये गये रोगी को एंबुलेंस से अस्पताल मंगवा कर उसको समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही गयी है. वहीं संबंधित चिकित्सक व दवा दुकानदारों से समय का अनुपालन नहीं किये जाने की स्थिति में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. बढ़ने लगा कथित फर्जी चिकित्सा तंत्र – इलाज के नाम पर हो रहा मरीजों का आर्थिक दोहनरानीगंज. मुख्यालय सहित क्षेत्र के विभिन्न बाजार में कथित फर्जी चिकित्सा तंत्र का प्रसार बढ़ने लगा है. इलाज के नाम पर मरीज व उसके परिजन का आर्थिक दोहन हो रहा है. चिकित्सकीय मानक को ताक पर रख कर क्षेत्र में दर्जनों दवाई दुकान, जांच सेंटर व क्लिनिक संचालित है. जगह-जगह गलत तरीके से दवा व्यवसाय को बढ़ाने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक की आड़ में फर्जीवाड़ा हो रहा है. सड़क किनारे संबंधित चिकित्सकों के चमचमाते बोर्ड मरीजों को गुमराह कर रहा है. संबंधित फर्जीवाड़ा में फंस कर न केवल लोग अपनी गाढ़ी कमाई लुटाने को मजबूर हैं. बल्कि कभी-कभार गंभीर बीमारी से पीडि़त मरीजों को आर्थिक दोहन करने के बाद मौत के मुंह में छोड़ दिया जाता है. हालांकि बुधवार को सीएस व एसीएमओ के जांच अभियान से फर्जी चिकित्सा तंत्र पर नकेल कसने की उम्मीद जगी है. लेकिन कहीं न कहीं सरकारी अस्पतालों की बदहाली व व्यापक जांच अभियान की कमजोरी से क्षेत्र में चिकित्सा माफियाओं के पांव पसरने लगे हैं.
BREAKING NEWS
सीएस ने दिया कार्रवाई का नर्दिेश
सीएस ने दिया कार्रवाई का निर्देश -समय पर अनुपालन नहीं होने पर होगी प्राथमिकी दर्ज – चिकित्सक व दवा दुकानदार के प्रमाणपत्र की होगी जांच फोटो:14- दवा दुकान की जांच करते सीएसप्रतिनिधि, रानीगंजअसैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा ने सील किये गये क्लिनिक के चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement