जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अब्दुल कुद्दुस बने अध्यक्ष व राजेंद्र सिंह बने सचिवरविवार की देर संध्या हुई चुनाव परिणाम की घोषणा प्रतिनिधि, अररिया बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देशानुसार जिला प्राथमिक शिक्षक अररिया के पदाधिकारियों का चुनाव रविवार की देर संध्या शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न कराया गया. चुनाव में 145 सदस्यों में 141 सदस्यों ने भाग लिया. चुनाव पदाधिकारी अवध किशोर सिंह ने चुनाव परिणाम का घोषणा किया. अध्यक्ष पद के लिए अब्दुल कुद्दुस व प्रधान सचिव के पद पर राजेंद्र प्रसाद सिंह की घोषणा की गयी. इसके अलावा अन्य पदों के निर्वाचित सदस्यों की घोषणा की गयी. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के नयी कमेटी में अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस, प्रधान सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह, दो वरीय उपाध्यक्ष में क्रमश: मो सज्जाद आलम व अमर कुमार यादव, तीन उपाध्यक्षों में मो नौशाद आलम, मिथिलेश ठाकुर, मो सउद आलम, दो उप प्रधान सचिव में सत्यकाम व प्रमोद कुमार यादव, दो सचिवों में जय प्रकाश विश्वास व मो महबूवन्नवी, कार्यालय सचिव भगवान लाल मंडल, कोषाध्यक्ष योगेश चंद्र साह तथा अंकेक्षक शशि कांत मंडल को निर्वाचित घोषित किया गया. अध्यक्ष पद के लिए अब्दुल कुद्दुस को 94 तथा मो गफ्फार को 39 वहीं प्रधान सचिव पद के लिए राजेंद्र प्रसाद सिंह को 75 तथा अभिषेक आनंद को 47 मत प्राप्त हुए. राज्य कार्यकारिणी सदस्य के रूप में दीपक नाथ तिवारी निर्वाचित घोषित किये गये. श्री तिवारी को 27 प्रतिद्वंदी रमेश साह को 18 मत प्राप्त हुए. नव निर्वाचित अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने संघ के सभी साथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा संघ की मजबूती ही शिक्षकों की ताकत है. पहले भी संघ के प्रति वे जिस तरह सक्रिय रहे उसी तरह भविष्य में संघ के मजबूती के लिए वे प्रयासरत रहे. उन्होंने संघ में सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी है.
BREAKING NEWS
जिला प्राथमिक शक्षिक संघ के अब्दुल कुद्दुस बने अध्यक्ष व राजेंद्र सिंह बने सचिव
जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अब्दुल कुद्दुस बने अध्यक्ष व राजेंद्र सिंह बने सचिवरविवार की देर संध्या हुई चुनाव परिणाम की घोषणा प्रतिनिधि, अररिया बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देशानुसार जिला प्राथमिक शिक्षक अररिया के पदाधिकारियों का चुनाव रविवार की देर संध्या शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न कराया गया. चुनाव में 145 सदस्यों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement