23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीकाकरण अभियान की सफलता को ले बैठक

टीकाकरण अभियान की सफलता को ले बैठक बहादुरगंज. राज्य स्वास्थ्य समिति की पहल पर जारी टीकाकरण में जागरूकता के मुद्दे पर गुना समेशर स्थित आंगनबाड़ी सेंटर में सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया. जहां स्वास्थ्य कर्मी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका व आशा कार्यकर्ता की उपस्थिति में चले इस बैठक की अध्यक्षता बीडीओ शशि भूषण सुमन ने […]

टीकाकरण अभियान की सफलता को ले बैठक बहादुरगंज. राज्य स्वास्थ्य समिति की पहल पर जारी टीकाकरण में जागरूकता के मुद्दे पर गुना समेशर स्थित आंगनबाड़ी सेंटर में सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया. जहां स्वास्थ्य कर्मी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका व आशा कार्यकर्ता की उपस्थिति में चले इस बैठक की अध्यक्षता बीडीओ शशि भूषण सुमन ने की. मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एसए खान ने विभिन्न नौ जानलेेबा बीमारी से बचाव को लेकर बच्चों में टीकाकरण की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं बताया कि इससे एक साथ टीवी, पोलियो, डिप्थरिया, काला खांसी, टेटनस, हेपाटाइटिस बी एवं खेसरा जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव किया जा सकता है. इससे पहले बीडीओ शशि भूषण ने टीकाकरण पर जागरूकता व ठोस परिणाम को लेकर संबंधित क्षेत्र में कार्यरत सरकारी मदरसा शिक्षकों से भी मार्किंग की आवश्यकता पर बल दिये. इस दौरान बैठक में मौजूद सीडीपीओ आशा रानी, बीएमसी प्रणव कुमार मिश्रा, स्वास्थ्य प्रबंधक किशोर कुमार केशरी, महिला सुपरवाइजर राहत जहां आदि ने भी बारी बारी से टीकाकरण की जागरूकता को लेकर हर तबके के लोगों व अभिभावक गणों से आगे आने की अपील दोहराये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें