14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवोदय वद्यिालय प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न 166 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित फोटो:10-परीक्षा देते छात्र प्रतिनिधि, अररिया नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शनिवार को मुख्यालय के पांच केंद्रों पर आयोजित किया गया. कुल 1633 परीक्षार्थियों में 1467 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 166 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवानों […]

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न 166 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित फोटो:10-परीक्षा देते छात्र प्रतिनिधि, अररिया नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शनिवार को मुख्यालय के पांच केंद्रों पर आयोजित किया गया. कुल 1633 परीक्षार्थियों में 1467 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 166 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी. परीक्षा केंद्र उच्च विद्यालय अररिया में नरपतगंज व रानीगंज के कुल 314 परीक्षार्थी में 22, बालिका उच्च विद्यालय में अररिया व भरगामा के 430 परीक्षार्थी में 53, आजाद अकादमी में पलासी व कुर्साकांटा के 303 परीक्षा में 49, आदर्श मध्य विद्यालय बाजार में फारबिसगंज के 288 में 28 व आदर्श मध्य विद्यालय ककोड़वा में जोकीहाट व सिकटी के 276 में 37 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान डीइओ फैयाजुर्रहमान, डीपीओ एसएसए अब्दुर्रज्जाक व पीओ दिनेश पासवान परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते देखे गये. जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ डीके साहु ने बताया कि परीक्षा शांति पूर्ण कदाचार मुक्त संचालित किया गया है. मौसम के खराबी के कारण दूर-दराज प्रखंड के कुछ परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंच पाने के कारण परीक्षा से वंचित रह गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें