बेटी की शादी के लिए आमीरा को चाहिए दो लाख रुपये
Advertisement
महिला ने पीएमओ से लगायी गुहार, हो रही मदद की पहल
बेटी की शादी के लिए आमीरा को चाहिए दो लाख रुपये पीएमओ ने भेजा पत्र मदद के लिए गंभीर हुआ प्रखंड प्रशासन अररिया : अपनी तीन बेटियों की शादी के लिए गैड़ा की आमीरा को आर्थिक मदद की जरूरत थी. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय का दरवाजा खटखटाया. 10 दिसंबर 2015 को प्रधानमंत्री कार्यालय को […]
पीएमओ ने भेजा पत्र
मदद के लिए गंभीर हुआ प्रखंड प्रशासन
अररिया : अपनी तीन बेटियों की शादी के लिए गैड़ा की आमीरा को आर्थिक मदद की जरूरत थी. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय का दरवाजा खटखटाया. 10 दिसंबर 2015 को प्रधानमंत्री कार्यालय को ऑन लाइन आवेदन करते हुए मदद की गुहार लगायी.
मामले में गंभीरता दिखाते हुए पीएमओ ने जिला प्रशासन को पत्र लिख कर आमीरा को जरूरी मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इसके बाद प्रखंड प्रशासन उसकी मदद के लिए गंभीरता से पहल कर रहा है.
10 दिसंबर को ऑनलाइन भेजा था आवेदन: ज्ञात हो कि प्रखंड के गैड़ा सफिपुर वार्ड संख्या चार की 42 वर्षीय आमीरा के पति मरगु अहमद मेरठ में रह कर मकान चुनाई का काम करते हैं. अहमद की तबीयत खराब रहने के कारण तीन बेटियाें व दो बेटे की परवरिश का जिम्मा आमीरा के पास है.
आर्थिक तंगी झेल रही आमीरा अपनी जवान हो चुकी तीन बेटियों की शादी के लिए परेशान हैं. इसके लिए उन्होंने 10 दिसंबर को प्रधानमंत्री कार्यालय को ऑन लाइन आवेदन देकर बेटियों की शादी व आर्थिक बदहाली दूर करने के लिए जरूरी आर्थिक मदद देने की गुहार लगायी थी. सीपी ग्राम्स वेबसाइट पर दर्ज आवेदन संख्या पीएमओ पीजी/डी/2015/0219659 के आलोक में पीएमओ कार्यालय ने जिला प्रशासन को पत्र लिख कर आमीरा को जरूरी मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
इसको लेकर जिला से मिले आदेश के बाद आमीरा को मदद के लिए प्रखंड प्रशासन हरकत में आ गया. प्रखंड प्रशासन से मिले बुलावे पर आमीरा बुधवार को बीडीओ कार्यालय पहुंची. बीडीओ रतन कुमार दास, सीओ अबुल हसन सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में आमीरा ने अपनी तीन बेटियों की शादी के लिए प्रशासन से दो लाख रुपये की मांग की.
बीडीओ ने आमीरा की मांगों को गंभीरता पूर्वक सुना. बीडीओ ने इस संबंध में जिला पदाधिकारी से जरूरी दिशा निर्देश लेकर जरूरी मदद उपलब्ध कराने का भरोसा आमीरा को दिलाया. इस क्रम में प्रखंड के मुख्य सहायक मो फारूख, वली अहमद, मो साबिर आलम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement