रानीगंज : विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के नाम पर लाखों रुपये गबन करने वाले कोशकापुर दक्षिण पंचायत के मुखिया जल्द ही कानून की गिरफ्त में होंगे. बीडीओ प्रमीला कुमारी ने संबंधित पंचायत के मुखिया दुखमोचन यादव के विरुद्ध रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बुधवार को रानीगंज थाना में कांड संख्या 11/16 दर्ज किया गया.
हालांकि बीडीओ ने प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर 31 दिसंबर 15 को ही पत्रांक 1361 के माध्यम से थानाध्यक्ष को सूचना दी थी, लेकिन कानूनी दावं-पेच के बीच बुधवार को प्राथमिकी दर्ज हो पायी. बीडीओ ने कहा कि उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद् अररिया के पत्रांक 1092/जिप दिनांक 19 दिसंबर 15 के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत राज कोशकापुर दक्षिण में कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं के जांच में अनियमितता पायी गयी थी. जांच प्रतिवेदन के आधार पर कुल नौ लाख पैंसठ हजार छह सौ रुपये गबन की बात सामने आयी. 13वीं, चतुर्थ (उच्च),
बीआरजीएफ व सामुदायिक विकास भवन की योजना में अनियमितता मिली थी. बताया जाता है कि संबंधित जांच प्रतिवेदन के आलोक में मुखिया द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण को डीएम ने अमान्य करते हुए मुखिया दुखमोचन यादव के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया था. साथ ही गबन की राशि वसूली को लेकर नीलाम पत्र वाद दायर करने काे कहा था.