धान अधिप्राप्ति पर ग्रहण, मिलरों ने बैंक गारंटी देने से किया इनकार प्रतिनिधि, अररियाजिले में संचालित धान अधिप्राप्ति योजना पर ग्रहण लगाता हुआ दिख रहा है, क्योंकि धान से चावल बना कर देने वाले मिलरों ने सरकारी नियमानुसार बैंक गारंटी देने से इनकार कर दिया है. ऐसा मामला बुधवार को जिला प्रशासन व मिलरों के साथ हुई बैठक में सामने आया. बैठक की अध्यक्षता डीडीसी अरशद अजीज ने की.गौरतलब है कि बैंक गारंटी को लेकर सरकार के हाल के नियमों को मानने से जिले के मिलर काफी समय से आनाकानी कर रहे हैं. इसी के चलते धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य पूरा होने में काफी दिक्कत महसूस हो रही हैं. इसकी पुष्टि 31 दिसंबर को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डीएम हिमांशु शर्मा ने भी की थी, पर उन्होंने बताया था कि छह जनवरी को मिलरों के साथ बैठक में समस्या का समाधान ढूंढ़ा जायेगा. उन्होंने आश्वस्त किया था कि बैठक के बाद जनवरी में ही धान अधिप्राप्ति की गति बढ़ेगी, पर बुधवार को हुई बैठक बे नतीजा रही. मिली जानकारी के अनुसार डीएम के अवकाश पर रहने के कारण बैठक डीडीसी ने की. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में शामिल लगभग दो दर्जन मिलरों ने साफ कहा कि वे नये नियमों के तहत बैंक गारंटी जमा करने में असमर्थ हैं. वहीं पूछे जाने पर डीडीसी ने बताया कि मिलरों ने बैंक गारंटी देने से मना कर दिया. वे पूर्व के नियमों के तहत ही काम करना चाह रहे हैं. मिलरों ने ऐसा लिखित प्रस्ताव देने को भी कहा है. डीडीसी ने कहा कि हालात से सरकार को अवगत कराया जायेगा. मिले निर्देश के अनुसार आगे कार्रवाई होगी. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक मंडल, एसएफसी के डीएम व जिला सहकारिता पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
धान अधप्रिाप्ति पर ग्रहण, मिलरों ने बैंक गारंटी देने से किया इनकार
धान अधिप्राप्ति पर ग्रहण, मिलरों ने बैंक गारंटी देने से किया इनकार प्रतिनिधि, अररियाजिले में संचालित धान अधिप्राप्ति योजना पर ग्रहण लगाता हुआ दिख रहा है, क्योंकि धान से चावल बना कर देने वाले मिलरों ने सरकारी नियमानुसार बैंक गारंटी देने से इनकार कर दिया है. ऐसा मामला बुधवार को जिला प्रशासन व मिलरों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement