21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाजार से बचाव के लिए अब नये मशीन से होगा छिड़काव

कालाजार से बचाव के लिए अब नये मशीन से होगा छिड़काव नये मशीन के संचालन को लेकर कर्मियों को मिला प्रशिक्षण फोटो:4-प्रशिक्षण देते तकनीकी विशेषज्ञ प्रतिनिधि, अररिया कालाजार की दवा के छिड़काव के लिए अब नये छिड़काव मशीन प्रयोग में लाये जायेंगे. अगले छिड़काव सत्र से हेंड कंप्रेशन स्प्रे मशीन का प्रयोग किया जायेगा. इससे […]

कालाजार से बचाव के लिए अब नये मशीन से होगा छिड़काव नये मशीन के संचालन को लेकर कर्मियों को मिला प्रशिक्षण फोटो:4-प्रशिक्षण देते तकनीकी विशेषज्ञ प्रतिनिधि, अररिया कालाजार की दवा के छिड़काव के लिए अब नये छिड़काव मशीन प्रयोग में लाये जायेंगे. अगले छिड़काव सत्र से हेंड कंप्रेशन स्प्रे मशीन का प्रयोग किया जायेगा. इससे पहले कालाजार फैलाने वाली बालू मक्खी को मारने वाली दवा का छिड़काव पंप मशीन के जरिये किया जाता था. पहली बार प्रयोग में लाये जा रहे हेंड स्प्रे मशीन के संचालन को लेकर कालाजार कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को अररिया पीएचसी में आरंभ हुआ. प्रशिक्षण में जिले के सभी प्रखंडों में कार्यरत केटीएस सहित अन्य संस्थानों के कर्मियों ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन एसीएमओ आरएन सिंह ने किया. प्रशिक्षण में बताया गया कि नयी मशीन पहले से ज्यादा कारगर है. इसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है साथ ही इसे चलाना भी आसान होगा. मौके पर मौजूद डाॅ आरएन झा व डाॅ एपी सिंह ने कर्मियों को प्रशिक्षण गंभीरता से लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में छिड़काव के दौरान आने वाली दिक्कतों को सुलझाने में अधिकारियों को मदद मिलेगी. वीबीडी कंसलटेंट सुभाष ने कहा कि कालाजार दवा के छिड़काव को लेकर लोगों में जागरूकता आयी है. इससे जिले में कालाजार के मामले लगातार कम हो रहे हैं. मौके पर पीएचसी प्रभारी ओम प्रकाश सिंह, सलीम जफर, अमरेंद्र कुमार, अमर, मधु कुमारी, हेमंत कुमार, रामचंद्र शर्मा, संजीव कुमार, पवन कुमार, रेणु कुमारी, नीरज कुमार, मो शहजाद, ओमप्रकाश, दीपक कुमार दास सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें