शिक्षाविद अब्दुल वदूद का निधननमाजे जनाजा में उमड़ा जन सैलाबप्रतिनिधि, अररियाजिले के प्रखर विद्वानों में शुमार व आजाद एकेडमी के सेवानिवृत्त संस्थापक प्रधानाध्यापक अब्दुल वदूद का मंगलवार की रात शहर से सटे उनके पैतृक गांव गैयारी में निधन हो गया. बताया गया कि लगभग 90 वर्षीय श्री वदूद कुछ समय से बीमार चल रहे थे. वहीं उनके निधन की खबर मिलते ही जिले भर में शोक की लहर फैल गयी. बुधवार को उन्हें गांव के ही मुख्य कब्रिस्तान में अपराह्न लगभग तीन बजे सुपुर्द ए खाक किया गया. उनकी लोकप्रियता व उनके प्रति श्रद्धा का आलम ये था कि नमाजे जनाजा में जन सैलाब उमड़ पड़ा. उन्हें अंतिम विदाई देने वालों में रिश्तेदारों, विधायक, राजनेता, चिकित्सकों, अधिकारियों, गणमान्य लोगों से लेकर बड़ी तादाद में उलेमा भी शरीक दिखे. बताया गया कि नमाजे जनाजा में शामिल लोगों में वे लोग बड़ी तादाद में शामिल थे जो उनके छात्र रह चुके थे.परिजनों व विद्यालय परिवार से मिली जानकारी के अनुसार आजाद एकेडमी के स्थापना के साथ ही दो जनवरी 1960 को उन्होंने प्रधानाध्यापक का पद संभाला. लगातार इसी पद पर रहने के बाद वे 30 नवंबर 1992 को सेवानिवृत्त हुए. इसके बाद से अब तक वे विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष थे. बताया गया कि वे विद्यालय में हमेशा से एक बेहतरीन अंग्रेजी शिक्षक के रूप में जाने जाते थे. वे अंग्रेजी विषय ही पढ़ाते थे. कहा जाता है कि उनकी अंग्रेजी व्याकरण पर विशेष पकड़ थी, पर इस सिलसिले की दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने फारसी विषय में एमए किया था. साथ ही एलएलबी भी की थी. उनके पूर्व छात्रों व साथ काम करने वाले शिक्षकों ने बताया कि शिक्षाविद के साथ साथ वे कुशल प्रशासक भी थे. विद्यालय अनुशासन से उन्होंने कभी समझौता नहीं किया. वहीं बुधवार को उनके आखिरी दीदार व नमाजे जनाजा के लिए पहुंचने वालों में विधायक सरफराज आलम, विधायक आबिदुर्रहमान, जदयू के जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, भाजपा नेता मुफ्ती अब्दुल वहाब, कांग्रेस नेता नसीमुर्रहमान, पूर्व जिप अध्यक्ष आफताब अजीम,सेवानिवृत्त डीएम सैयद परवेज आलम, सेवानिवृत्त एडीजे जुबैरूल हसन, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी अशफाक आलम, डा सैयद तनवीर आलम, डा अरशद हुसैन, डा सालिक आजम, डा नैयर हबीब, प्रो शम्स जावेद, प्रो अबु तोसीफ, सरवर आलम, जामा मसजिद के इमाम मौलाना आफताब आलम, मुफ्ती अलीमुद्दीन, कारी अब्दुस सलाम, कोऑपरेटिव चेयरमैन अली रेजा, मो मोहसिन, अधिवक्ता जहुरूल हक, आजाद एकेडमी परिवार के सदस्य सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.वाम आंदोलन के शहीदों को किया यादकामरेडों ने मनायी सीपीआइ की 90वीं जयंती, एबी बर्धन को दी श्रद्धांजलिफोटो-5,6-जयंती पर मौजूद कामरेड व कार्यकर्ता प्रतिनिधि, अररियाबुधवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला इकाई ने समारोह आयोजित कर पार्टी की 90वीं जयंती मनायी. स्टेशन रोड स्थित पार्टी कार्यालय में हुए समारोह की अध्यक्षता कामरेड गिरानंद पासवान ने की. जबकि झंडोत्तोलन डाॅ कैप्टन एसआर झा ने किया. इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने दो मिनट का मौन रख कर कामरेड एबी बर्धन को श्रद्धांजलि दी.मिली जानकारी के मुताबिक समारोह के दौरान नेताओं ने उन तमाम शहीदों को याद किया जिनके कारण वाम आंदोलन को कामयाबी मिली थी. नेताओं ने कहा कि आंदोलन के दौरान शहीद हुए नेताओं से प्रेरणा लेकर वे आगे बढ़ेंगे. वहीं हाल के दिनों में चुनाव में कथित जातिवाद, संप्रदायवाद, धनबल व बाहुबल के बढ़ते प्रभाव पर भी चिंता जतायी गयी.वक्ताओं ने पार्टी के इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि सीपीआइ देश में आजादी की लड़ाई के गर्भ से 26 दिसंबर 1925 को पैदा हुई. वहीं इसी माह कानपुर में पार्टी प्रतिनिधियों का सम्मेलन हुआ. स्वागत समिति के अध्यक्ष मौलाना हसरत मोहानी थे. जबकि अध्यक्षता सिंगारवेलु चेटियार ने की थी. उसी सम्मेलन में 26 दिसंबर को सीपीआइ के स्थापना की घोषणा की गयी थी. बुधवार को आयोजित समारोह का संचालन महेश कुमार ने किया. इस अवसर पर राज्य स्तरीय नेता कामरेड विजय नारायण मिश्र व कामरेड प्रमोद प्रभाकर के अलावा कृष्ण कुमार सिंह, चंद्रानंद मेहता, सलाहुद्दीन, श्याम देव राय, उग्रानंद झा, बृज मोहन यादव, खप्तरून्निसां, व अजमेरी खातून व शिक्षक नेता रविश कुमार आदि मौजूद थे.
शक्षिाविद अब्दुल वदूद का निधन
शिक्षाविद अब्दुल वदूद का निधननमाजे जनाजा में उमड़ा जन सैलाबप्रतिनिधि, अररियाजिले के प्रखर विद्वानों में शुमार व आजाद एकेडमी के सेवानिवृत्त संस्थापक प्रधानाध्यापक अब्दुल वदूद का मंगलवार की रात शहर से सटे उनके पैतृक गांव गैयारी में निधन हो गया. बताया गया कि लगभग 90 वर्षीय श्री वदूद कुछ समय से बीमार चल रहे थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement