चार सालों में सौ से अभियुक्तों को दी सजान्यायालय में चार सालों में कुल 43 सत्र वादों में दी सजा20 वादों में सुनायी गयी आजीवन कारावास की सजा भी प्रतिनिधि, अररियाजिला व्यवहार न्यायालय में पिछले चार सालों में कुल 43 सत्र वादों में सजा सुनायी गयी है. सजा पाने वाले अभियुक्तों की संख्या एक सौ से अधिक है. इन में लगभग आधा दर्जन महिला अभियुक्त भी शामिल हैं. ये सारी सजा वर्तमान लोक अभियोजक के कार्यकाल में विभिन्न न्यायालयों ने दी है. लोक अभियोजक महेश्वर प्रसाद शर्मा द्वारा जिला पदाधिकारी को भेजी गयी रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2012 से लेकर 2015 के बीच 20 वादों में न्यायालय ने अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा दी. जबकि सजा पाने वाले कुल अभियुक्तों की संख्या लगभग 114 है. रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2012 में कुल 11 सत्र वादों में अलग अलग न्यायालयों ने अभियुक्तों को सजा सुनायी. जबकि वर्ष 2013 में 15,2014 में पांच व वर्ष 2015 में 12 वादों में अभियुक्तों को सजा दी गयी. जिन धाराओं में अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी है उन में 302 के अलावा 307, 304 बी, 376 आदि शामिल है.अलग अलग वादों की सुनवाई करते हुए जिन न्यायालयों ने सजा सुनायी उन में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एडीजे प्रथम, प्रथम सहायक सेशन जज, तदर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एफटीसी चतुर्थ, तदर्थ एफटीसी चतुर्थ व द्वितीय सहायक सेशन जज न्यायालय शामिल हैं.वर्ष®® वादों की संख्या जिस में सजा हुई2012®®112013®®152014®®052015®®12®®
चार सालों में सौ से अभियुक्तों को दी सजा
चार सालों में सौ से अभियुक्तों को दी सजान्यायालय में चार सालों में कुल 43 सत्र वादों में दी सजा20 वादों में सुनायी गयी आजीवन कारावास की सजा भी प्रतिनिधि, अररियाजिला व्यवहार न्यायालय में पिछले चार सालों में कुल 43 सत्र वादों में सजा सुनायी गयी है. सजा पाने वाले अभियुक्तों की संख्या एक सौ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement