भूकंप के झटके से दहल उठे अररियावासीमची अफरातफरीधरती डोली तो गहरी नींद में थे लोग, हड़बड़ा कर बिस्तर छोड़ भागे बाहरकिसी जानी नुकसान की खबर नहीं, इक्का दुक्का भवन में पड़ी दरारपिछले साल भी फोटो-14-भूकंप की वजह से घर में पड़े दरार प्रतिनिधि, अररियालगभग आठ माह बाद सोमवार को अहले सुबह जिले वासी एक बार फिर भूकंप के झटके के कारण दहल उठे. हालांकि जिले के बहुत सारे लोगों को भूकंप के झटकों का एहसास नहीं हो पाया. पर वहीं हजारों लोग झटका का एहसास करते ही गहरी नींद के बावजूद हडबडा कर बिस्तर छोड कर बाहर की ओर भागे. बच्चों ने चाीख पुकार शुरू कर दी. अधिकांश लोगों ने बताया कि सुबह लगभग चार बजकर 35 मिनट के करीब महसूस किया गया. हालांकि अवधि बहुत कम थी. पर झटका जोर का था.पंकज कुमार, रंजन सिंह, अबु तौसीफ, सबूही नसरीन, मो मुस्तफा, रमजान अली, रीता घोष व डा सौरभ राज सहित दर्जनों शहरवसियों ने बताया कि वे गहरी नींद में थे. सुबह के करीब चार बजकर 30से 40 मिनट पर अचानक पलंग व चौकी हिलने लगा. श्री तौसीफ ने बताया कि कमरे का बंद दरवाजा भी आवाज करने का लगा. लोगों ने बताया कि हालांकि झाटका लगभग 10 से 15 सेकेंड तक ही रहा होगा. लेकिन तीव्रता अधिक थी.ऐसी दहशत फैली कि लोग घरों से बाहर की तरफ भागने लगे. लोगों ने कहा कि बाहर इतना घना कुहासा था कि कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. लेकिन खौफ ऐसा कि बहुत देर तक लोग अपने घरों में वापस जाने को तैयार नहीं हो रहे थे. कुछ लोगों का कहना है कि पहले झटके के लगभग 20 से 25 मिनट बाद दूसरा हलका झटका भी महसूस किया गया था. बताया गया कि भूकंप के दहशत के कारण विभिन्न स्कूलों के छात्रावासों में रहने वाले छोटे बच्चों ने चीखना चिल्लान शुरू कर दिया था. मिली जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके जिले के कमोगेश सभी हिस्सों में महसूस किये गये थे. पर कहीं से किसी जानी नुकसान की खबर नहीं है. वहीं बताया जाता है कि अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित अररिया नगर परिषद के कर्मी अब्दुल कैयूम के घर के एक दीवार में दराड पड गयी. सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ शुरू हो गया पोस्टअररिया. सोमवार को अहले सुबह भूकंप के झटकों की दहशत से उबरते ही जिले वासियों ने मोबाइल थाम लिया. वे अपने परिजनों की खैरियत जानने को बेताब हो रहे थे. लोगों ने जिले के भीतर विभिन्न स्थानों व दूर दराज रहने वाले रिश्तेदारों को फोन लगा कर जानकारी लेनी शुरू कर दी. यहां तक कि पडोसियों को भी फोन कर भूकंप आने की इत्तला दी. दूसरी तरफ पलक झपकते सोशल मीडिया पर भी खबरें पोस्ट होने लगी. वाटस्एप व फेसबुक पर पोस्ट की भरमार हो गयी. किसी ने भूकंप के केंद्र की जानकारी दी. किसी ने प्रभावित क्षेत्रों की, तो किसी ने देश के विभिन्न हिस्सों में होने वाले नुकसान की जानकारी साझा की. लेकिन बहुत सारे पोस्ट अफवाहों पर ध्यान न देने के बाबत भी थे. लोगों से कहा गया कि वे घबरायें नहीं बस सतर्क रहें.
भूकंप के झटके से दहल उठे अररियावासी
भूकंप के झटके से दहल उठे अररियावासीमची अफरातफरीधरती डोली तो गहरी नींद में थे लोग, हड़बड़ा कर बिस्तर छोड़ भागे बाहरकिसी जानी नुकसान की खबर नहीं, इक्का दुक्का भवन में पड़ी दरारपिछले साल भी फोटो-14-भूकंप की वजह से घर में पड़े दरार प्रतिनिधि, अररियालगभग आठ माह बाद सोमवार को अहले सुबह जिले वासी एक बार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement